IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच महा मुकाबला सेमीफाइनल में देखने को मिलेगा. अभी तक टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा. इसके अलावा 5 मार्च को भी दिग्गजों से सजी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का सामना करती हुई दिखाई देगी. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होगा. दोनों ही टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है और अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है. आइए आपको बताते हैं कि इस मैच को भारतीय फैंस कहां और कब देख पाएंगे.
CHAMPIONS TROPHY SEMI-FINAL BEGINS TODAY….!!!!
– 4 Best teams in battle for the Title 🏆⚡ pic.twitter.com/J4R28ezBWP---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 4, 2025
दिग्गजों से सजी टीम इंडिया
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में टीम इंडिया 5 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ती होती नजर आएगी. ये मैच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस लीग में सचिन समेत युवराज सिंह और इरफान पठान जैसे दिग्गज खेल रहे हैं. इस मैच का लाइव प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स किया जाएगा. इसके अलावा जियो हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
The team played brilliantly, and the fans made it unforgettable!
Thank you for the incredible support. 🙌🏏💙🇮🇳#IMLT20 pic.twitter.com/l0spDUfBl8---Advertisement---— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 25, 2025
दोनों ही टूर्नामेंट में टीम इंडिया का जलवा
चैंपियंस ट्रॉफी और इंटरनेशनल मास्टर्स लीग दोनों में ही टीम इंडिया का प्रदर्शन दमदार नजर आ रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक अजेय है तो वहीं सचिन की कप्तानी में दिग्गजों से सजी टीम इंडिया ने भी अब तक तीनों मैच जीते हैं. IML टी20 में टीम इंडिया 3 मैचों में 6 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है.
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की बात करें तो टीम ने टूर्नामेंट में अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही हार का सामना किया है. टीम की कप्तानी दिग्गज ऑलराउंडर शेन वाटसन के हाथों में है.
ये भी पढ़िए- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत पक्की! 27 सालों का रिकॉर्ड दे रहा गवाही