IND vs AUS: ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की है. टीम इंडिया इस मैच में 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी थी और केवल एक ही प्रमुख तेज गेंदबाज था. रोहित शर्मा के लिए अब सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनना सबसे बड़ी चुनौती होगा. क्या रोहित इस मैच में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वाली प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगे या एक बार फिर से एक और तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया जाएगा.
वरुण चक्रवर्ती का शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी उनको टीम में शामिल होना पक्का ही नजर आ रहा है. अगर एक तेज गेंदबाज को शामिल किया जाता है तो हो सकता है कि कुलदीप यादव को ही बाहर बैठना पड़ जाए. वैसे दुबई की पिच पर नजर डाले तो 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद होगा.
ये भी पढ़िए- जिसने किया रोहित का अपमान उसपर बरस पड़े युवराज के पिता, बोले ‘अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो…’