---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: सेमीफाइनल में इन 5 खिलाड़ियों से डर के रहे टीम इंडिया, नहीं तो टूट सकता है करोड़ों फैंस का दिल

IND vs AUS: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय टीम को जीत हासिल करनी है तो 5 खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा. भारत के खिलाफ खेलते हुए इन सभी खिलाड़ियों का फॉर्म शानदार रहता है.

IND vs AUS
IND vs AUS

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला किसी जंग से कम नहीं होगा. इस मैच पर करोड़ों लोगों की नजरें रहेंगी.अभी तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है और खिताब जीत के लिए भी फेवरेट मानी जा रही है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने होने से टीम इंडिया को सतर्क रहने की जरूरत होगी. नहीं तो, छोटी सी भी चूक करोड़ों फैंस का दिल तोड़ने की बड़ी घातक साबित हो सकती है. टीम इंडिया के सामने 5 खतरे नजर आ रहे हैं. अगर टीम इंडिया ने इन खिलाड़ियों से पार पा लिया तो इस मैच में जीत पक्की है. 

भारत के लिए 5 बड़े खतरे

1. ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला भारत के खिलाफ आग उगलता दिखता है. बीते सालों में कई बार उन्होंने भारतीय फैंस के सपनों पर पानी फेरा है. साल 2023 में हुए वनडे विश्व को अभी तक भारतीय फैंस भुला नहीं पाए हैं. भारत के खिलाफ खेले गए 9 मैच में 43.12 की औसत के साथ 345 रन बनाए हैं। हेड किसी भी मैच को अकेले दम पर पलटने का दम रखते हैं. 

2. स्टीव स्मिथ 

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे दिग्गज स्टीव स्मिथ किसी भी मैच को अकेले दम पर जिताने का दम रखते हैं. भारत के खिलाफ खेलते हुए उनका बल्ला और भी ज्यादा रंग में नजर आता है. टीम इंडिया के खिलाफ उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 24 मैचों में 1145 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 57.25 का रहा है. इसी के साथ भारत के खिलाफ उनके नाम 5 शतक और 5 अर्धशतक हैं.

---Advertisement---

3. ग्लेन मैक्सवेल

ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल क्या करने का दम रखते हैं इस बात को हर कोई जानता है. उन्होंने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को कई बार मुकाबलों में जीत दिलाई है. बल्ले के साथ साथ गेंद से भी मैक्सवेल पासा पलट सकते हैं तो ऐसे में टीम इंडिया को उनसे सावधान रहने की जरूरत होगी. पिछले 12 सालों में उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में 32 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 5 अर्धशतकों के साथ 943 रन रन हैं.

4. एडम जाम्पा

लेग स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा दुबई की पिच पर भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. बीते सालों में वो ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. भारत के खिलाफ उन्होंने 23 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 35 विकेट दर्ज हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक खेले 2 मैचों में भी वो 4 विकेट झटक चुके हैं.

5. जॉश इंग्लिश

चैंपियंस ट्रॉफी में जॉश इंग्लिश शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ 120 रनों की नाबाद पारी खेली थी. भारतीय टीम के गेंदबाजों को उनसे भी जरा बच के ही रहना होगा. 

ये भी पढ़िए- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अगर बारिश हुई तो फाइनल में कौन पहुंचेगा, जानिए क्या कहता है आईसीसी का नियम

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.