IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विराट कोहली करेंगे बड़ा धमाका, आंकड़े दे रहे इस बात की गवाही
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली के बल्ले की गूंज जमकर सुनाई देगी. कोहली के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं. आईसीसी टूर्नामेंट में कैसे हैं किंग कोहली के आंकड़े आइए आपको दिखाते हैं.
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की नजरें ऑस्ट्रेलिया को हरा फाइनल में जगह बनाने पर होंगी. इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया साल 2023 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी पूरा करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में किंग कोहली (Virat Kohli) के बल्ले की गूंज जमकर सुनाई देने वाली है. ये बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं. आईसीसी टूर्नामेंट में विराट कोहली के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं.
विराट कोहली करेंगे बड़ा कमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आता है. अपने डेब्यू के बाद से कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 49.2 की औसत के साथ 246 रन बनाए हैं और इस दौरान वो 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की टीम उनके सामने होगी और सभी फैंस को उनसे धमाकेदार पारियों की उम्मीद होगी.
STAR SPORTS POSTER FOR CAPTAIN & KING 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 3, 2025
– The Duo is coming to rule Australia tomorrow…!!! pic.twitter.com/fGmlYP69xh
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है. उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 47 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 53.8 की शानदार औसत के साथ 2367 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 14 अर्धशतक आए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में भी विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाते हुए शानदार शतक जड़ा था. विराट को साथ साथ इस मैच में हर किसी की नजरें कप्तान रोहित शर्मा पर भी होंगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़िए- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव, ये मैच विनर खिलाड़ी हो सकता है बाहर!