IND vs AUS: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुकी है. नॉकआउट मुकाबले में टीम का सामना अब मजबूत दिख रही ऑस्ट्रेलिया की टीम से है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया नजरें की एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट के खिताब पर होंगी. आईसीसी टूर्नामेंट में इससे पहले भी नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो चुका है. इस मैच में टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की ही मानी जा रही है. ऐसा हम इस रिकॉर्ड की बदौलत कह रहे हैं जो कि पिछले 27 सालों में बना है.
27 साल से नहीं हारा सेमीफाइनल
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में कई बार सेमीफाइनल का मुकाबला खेला है और बीते 27 सालों में टीम ने कोई भी सेमीफाइनल नहीं हारा है. भारत के लिए ये रिकॉर्ड बेहद ही खास है और अगर टीम इंडिया इस सिलसिले को जारी रखती है तो फाइनल का टिकट पक्का माना जा सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहता है.
India hasn't lost a Champions Trophy Semi-Final in the last 27 years 🤯🇮🇳 pic.twitter.com/gJwtS232PU
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 3, 2025
खिताब जीत से दो कदम दूर भारत
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक और आईसीसी टाइटल जीतने की दहलीज पर खड़ी है. हाल ही में टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के बाद टीम इंडिया को बस एक मैच में जीत हासिल करनी होगी. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में जीत हासिल करने वाली टीम से भारत का सामना फाइनल में होगा.
दो बार चैंपियन बनी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब टीम इंडिया दो बार जीत चुकी है. साल 2002 में भारत को बारिश के चलते फाइनल ना हो पाने की वजह से श्रीलंका के खिलाफ संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया गया था. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2013 में खिताब जीता था. इसके बाद विराट की कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी.
ये भी पढ़िए- IND vs AUS: नई पिच पर खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल, रोहित शर्मा की बढ़ेंगी मुश्किलें!