IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों के उड़ने वाले हैं होश! ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में ‘बिग शो’ की एंट्री लगभग तय
IND vs AUS: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में एक बड़े खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है. ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करता है और 150 के स्ट्राइक रेट से रन कूटता है. इस अहम मैच में ये खिलाड़ी भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला गोल्ड कोस्ट के मैदान पर खेला जाएगा. तीसरे टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. चौथे और अहम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकती है, जिसके तहत एक ऐसा खूंखार खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ सकता है. ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ टी20 मैचों में 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाता है. ये खिलाड़ी अभी तक सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाया है.
Glenn Maxwell is set to play in today’s 4th T20I between Australia and India at Carrara Oval.
What do you think: how many runs will he score?#indvsaus #GlennMaxwell
pic.twitter.com/2AlyuAAKpv---Advertisement---— Deepak (@Cric_Deepak) November 6, 2025
प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव!
गोल्ड कोस्ट के मैदान पर होने वाले चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में धुंआधार बल्लेबाजी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हो सकती है. तीसरे टी20 मैच के लिए भी वो उपलब्ध थे लेकिन प्लेइंग 11 में उनकी जगह नहीं बन पाई. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श अब अपनी गलती को दोबारा दोहराना नहीं चाहेंगे. मैक्सवेल के टीम में शामिल होने से बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी का एक विकल्प खुल जाता है.
भारत के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन
टी20 इंटरनेशनल मैचों में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला भारत के खिलाफ जमकर आग उगलता है. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 22 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 21 पारियों में वो 574 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 31.88 का रहा है और स्ट्राइक रेट भी 152 का रहा है. इसी के साथ गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं.
ट्रेविस हेड इस सीरीज से अपना नाम वापस ले चुके हैं तो ऐसे में उनकी जगह मैक्सवेल को शामिल किया जा सकता है. मैक्सवेल के टीम में आने से मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी तो वहीं वो टिम डेविड के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों का काम खराब कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुह्नमैन और बेन ड्वार्शुइस.