प्रतिभा पर थे सवाल, अब आलोचकों के मुंह पर जड़ा करारा ‘तमाचा’, हर्षित राणा ने की दिग्गज गेंदबाज की बराबरी
IND vs AUS: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के ऊपर इस सीरीज से पहले कई बड़े सवाल खड़े हो रहे थे. हालांकि इस सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. इसी के साथ उन्होंने एक मामले में दिग्गज गेंदबाज की बराबरी भी कर ली है.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. इस मैच से पहले तक उनकी टीम इंडिया में जगह को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, जिनको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. इन सभी चीजों को देखते हुए हेड कोच गौतम गंभीर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका बचाव किया था.
इतनी ट्रोलिंग होने के बाद भी हर्षित राणा की तरफ से कुछ नहीं कहा गया. हालांकि, उन्होंने सिडनी में अपनी दमदार गेंदबाजी से सभी आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ने का काम किया है. इसी के साथ इस मैच में 4 विकेट हासिल करते ही उन्होंने टीम इंडिया के एक दिग्गज गेंदबाज की बराबरी भी कर ली है.
CLUTCH! ⭐⭐⭐⭐#HarshitRana bags his maiden 4-wicket haul in international cricket as #TeamIndia bowl out Australia in Sydney 👏#AUSvIND 👉 3rd ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/0evPIuANAu pic.twitter.com/JXFhwCDgzX
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 25, 2025
सिडनी में चला हर्षित राणा का जादू
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इस सीरीज के पहले मुकाबले में तो हर्षित राणा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही धमाल मचाया. पहले लड़खड़ाती टीम इंडिया को उन्होंने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया तो बाद में गेंदबाजी में भी 2 विकेट हासिल किए. इसके बाद अब तीसरे वनडे में उन्होंने 8.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 39 रन खर्च किए और 4 विकेट अपने नाम किए.
हर्षित राणा ने की अश्विन की बराबरी
सिडनी में 4 विकेट हासिल करते हुए हर्षित राणा ने एक मामले में दिग्गज आर अश्विन की बराबरी कर ली है. टीम इंडिया के लिए वनडे खेलते हुए अब हर्षित के नाम 8 मैचों में 16 विकेट हो गए हैं. इसी के साथ पहले 8 वनडे मैचों में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अब वो तीसरे पायदान पर काबिज हो गए हैं. अश्विन ने भी 8 मैचों में ही वनडे क्रिकेट में ये मुकाम हासिल किया था. इस मामले में सबसे ज्यादा विकेट अजीत आगरकर और प्रसिद्ध कृष्णा के नाम हैं, उन्होंने 19 विकेट लिए हैं.
सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही सीरीज में हर्षित राणा अब लीडिंग विकेट टेकर हो गए हैं. उन्होंने 3 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका औसत 20.83 का रहा है. लिस्ट में दूसरे पायदान पर वॉशिंगटन सुंदर का नाम है, उन्होंने 3 मैचों में 5 विकेट हैं तो वहीं जम्पा का नाम तीसरे नंबर पर है. उन्होंने एक ही मैच खेला है, जिसमें वो 4 विकेट हासिल कर चुके हैं. सिडनी में उनके पास विकेट हासिल कर राणा को पीछे छोड़ने का मौका होगा.