IND vs AUS: वैभव सूर्यवंशी के सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने टेके घुटने, भारत ने 7 विकेट से जीता पहला मुकाबला
India U19 vs Australia U19: आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले यूथ वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से धूल चटाई है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 226 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 30.3 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया.

India U19 vs Australia U19: भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेली जा रही है. 21 सितंबर को सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया है. ब्रिस्बेन में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 225 रन बनाए थे.
जवाब में स्टार युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के धमाकेदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू और वेदांत त्रिवेदी के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने 30.3 ओवर में ही 227 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
वैभव सूर्यवंशी ने खेली धमाकेदार पारी
228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे ओपनिंग करने उतरे थे. म्हात्रे सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन वैभव ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे. वैभव ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और 22 गेंदों पर 38 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं, विहान मल्होत्रा 9 रन बनाकर चलते बने.
10वें ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन था और आस्ट्रेलिया जीत की ओर बढ़ रही थी. लेकिन वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वेदांत और अभिज्ञान ने 152 रनों की अटूट साझेदारी की और सिर्फ 30.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर भारत को शानदार जीत दिला दी. कुंडू ने 74 गेंदों पर 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से 87 रनों की पारी खेली, जबकि त्रिवेदी ने 69 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार्ल्स लैचमुंड ने दो विकेट चटकाए.
Vaibhav Sooryavanshi dealing in maximums… where have we seen this sight before?
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 21, 2025
AUS U19 🆚 IND U19 ▶️ 1st Youth ODI LIVE NOW 👉 https://t.co/JE8yCo5CYg pic.twitter.com/gaf3pkBdqa
भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम पस्त
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के ओपनर एलेक्स टर्नर और साइमन बडगे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद स्टीवन होगन ने पारी संभालने की कोशिश की और धीमी बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंदों पर 39 रन बनाए. जबकि टॉम हेगन ने 81 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली और आर्यन शर्मा ने 10 रन बनाए.
आखिर में जॉन जेम्स ने 68 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का लगाया. भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना सकी. भारत की ओर से हेनिल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की और 10 ओवरों में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं किसन कुमार और कनिष्क चौहान ने दो-दो विकेट लिए.