IND vs AUS: बिना इंजर्ड हुए ही सीरीज से बाहर हुए जोश हेजलवुड, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान
IND vs AUS: तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. पहले 2 टी20 मुकाबले में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान करने का काम किया था. ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि वो सीरीज से बाहर क्यों हुए हैं. आइए जानते हैं.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बैलेरीव ओवल, होबार्ट के मैदान पर खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया दूसरे टी20 मुकाबले में हार के बाद सीरीज में पिछड़ चुकी है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों के सामने जोश हेजलवुड की तेज तर्रार गेंदबाजी आग उगल रही थी.
उन्होंने मैच में कमाल की लय में गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को हैरान किया और 4 ओवर में महज 13 रन खर्च करते हुए 3 अहम विकेट अपने नाम किए थे. इसी बीच तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये हैं कि हेजलवुड अब इस टी20 सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. इसके पीछे का कारण क्या है आइए आपको भी बताते हैं.
Abhishek Sharma got absolute donuts out of Travis Head, but his reaction to finding out Josh Hazlewood wasn't playing the rest of this series was priceless 😂 #AUSvIND pic.twitter.com/mMaz0fAnQN
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 31, 2025
टी20 सीरीज से क्यों बाहर हुए हेजलवुड?
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अब इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. इसके पीछे की वजह इंजरी नहीं है. वो पूरी तरह से फिट हैं लेकिन इसके बावजूद अब वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, वो आगामी एशेज के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान दे रहे हैं और इसी के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए उनको आराम करने का समय दिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज की शुरुआत 21 नवंबर से होने जा रही है.
अभिषेक शर्मा ने भी की हेजलवुड की तारीफ
मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में हेजलवुड की तूफानी गेंदबाजी देख भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी उनके फैन हो गए. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके सीरीज में अब नहीं खेलने को लेकर सवाल किया गया तो वो हैरान रह गए. उन्हें शायद नहीं पता था कि अब हेजलवुड सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. अभिषेक कहते हैं, “एक बल्लेबाज के तौर पर मैं उन्हें वनडे सीरीज में भी देख रहा था. कहीं न कहीं हमें पता था कि वो इस सीरीज में हमारे लिए परेशानी बनेंगे. वो एक प्लान के तहत गेंदबाजी कर रहे थे.”