---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS Live Streaming: फ्री में कब-कहां और कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच, जानें पूरी डिटेल

IND vs AUS Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. पर्थ में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

India vs Australia
India vs Australia

IND vs AUS 2nd ODI Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. पर्थ में खेले गए पहले वनडे में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है. अब भारतीय टीम दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. तो आइए जानते हैं आप इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख सकते हैं.

एडिलेड में वापसी करने उतरेगी टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और टीम को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. लगातार बारिश के कारण मुकाबला 26-26 ओवर का खेला गया, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए थे. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी कुछ कमाल नहीं कर सके थे.

---Advertisement---

हालांकि, DLS नियम के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का टारगेट मिला. ऑस्ट्रेलिया की टीम 21.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. हालांकि, अब भारत के पास एडिलेड में वापसी करने का मौका है. इस मैच में भारतीय फैंस को रोहित-विराट से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

कब और कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस सुबह 8:30 बजे होगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मुकाबले के मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं. भारतीय फैंस दूसरा वनडे मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. वहीं, इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.

फ्री में कहां देखें लाइव?

वहीं, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच फ्री में टीवी पर डीडी फ्री डिश पर देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर आप फ्री में इस मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं. यह भारतीय फैंस के लिए बिल्कुल फ्री है.

IND vs AUS: दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल.

ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स कैरी, मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा, बेन ड्वारशुइस, मार्नस लाबुशेन, जेवियर बार्टलेट.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया के सिलेक्शन पर आई 5 बड़ी खबर, रोहित-कोहली की होगी विदाई?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.