IND vs AUS Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ के मैदान पर होने जा रहा है. इस सीरीज में टीम इंडिया के ऊपर हर किसी की नजरें बनी हुई हैं. बतौर कप्तान शुभमन गिल के ऊपर कई नई जिम्मेदारियां होंगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय के बाद टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच की टाइमिंग क्या है और किसी चैनल पर आप इसका लाइव प्रसारण देख पाएंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस सीरीज के लाइव टेलीकास्ट राइट्स स्टार नेटवर्क के पास हैं. ऐसे में टीवी पर मैच देखने के लिए आपको स्टार के स्पोर्ट्स चैनल का सब्सक्राइब करना होगा. इसके अलावा अगर आप फ्री में ये मैच देखना चाहते हैं तो मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा. मोबाइल पर मैच को देखने के लिए आपके पास जियो हॉटस्टार ऐप का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी होगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…