IND vs AUS: टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह धराशाई, साल 2019 के बाद पहली बार हुआ कुछ ऐसा
IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट में भारतीय टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप नजर आया. टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाज मिलकर इस मैच में कुछ 18 रन ही जोड़ सके. साल 2019 के बाद ऐसा कुछ पहली बार हुआ जब भारतीय टॉप ऑर्डर रन इतने कम रन बना पाया है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही. भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहा. सलामी बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल और रोहित शर्मा में से किसी का भी बल्ला नहीं चल सका. इसके बाद विराट कोहली से हर किसी को उम्मीद थी लेकिन वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. 13 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वनडे मुकाबले में शून्य पर आउट हुए हैं. इस मैच में टीम इंडिया के टॉप 3 के फ्लॉप होने के साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड भी सामने आया है.
Virat Kohli's first duck in Australia! pic.twitter.com/t5rNeyFd4J
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 19, 2025
18 रनों पर ढेर हुए टॉप 3
रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल ने मिलकर इस मैच में महज 18 रन जोड़े. रोहित ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए तो वहीं शुभमन गिल ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए. विराट कोहली ने अपनी पारी में 8 गेंदों का सामना किया लेकिन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. साल 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब टॉप 3 बल्लेबाजों ने इतने कम रन जोड़े हैं. उस मैच में टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली मिलकर 3 रन ही बना पाए थे.
मुश्किल में टीम इंडिया की पारी
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के जल्दी आउट हो जाने से मुश्किल खड़ी होती दिखाई दे रही है. इस तीनों के आउट हो जाने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की जोड़ी टीम इंडिया की पारी को संभाल रहे हैं. मैच में बारिश के चलते एक ओर की कटौती भी की गई है. अब मुकाबला 49 ओवरों का हो चुका है.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस मैच में काफी डीप नजर आ रही है. नितीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर को अभी बल्लेबाजी करने के लिए आना है. इसके बाद हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह भी बल्ला चलाना जानते हैं. ऐसे में हर किसी को टीम इंडिया से इस मैच में एक अच्छे स्कोर की उम्मीद होगी.