---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: हार्दिक पांड्या के बाद अब ये ऑलराउंडर भी हुआ चोटिल, टी20I सीरीज से पहले बुरी फंसी टीम इंडिया 

IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीरीज में पहले से ही बाहर हैं तो वहीं तीसरे वनडे से पहले नितीश कुमार रेड्डी भी इंजरी का शिकार हो गए हैं. उनकी इंजरी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने का काम किया है क्योंकि 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. 

Team India on Australia Tour
Team India on Australia Tour

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सिडनी में अपना तीसरा वनडे खेल रही टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंजरी के चलते इस सीरीज से पहले ही बाहर है और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. ऐसे में इस दौरे के लिए पांड्या की जगह नितीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया था.

तीसरे वनडे से पहले उनकी इंजरी की खबर ने हर भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ाने का काम किया है. इस मैच के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए नितीश कुमार रेड्डी एक अहम खिलाड़ी हैं.

---Advertisement---

इंजरी के चलते तीसरे वनडे से हुए बाहर

टीम इंडिया तीसरे वनडे मुकाबले में 2 बदलाव के साथ उतरी है. नितीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह को बाहर किया गया है तो वहीं प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिली है. बीसीसीआई की तरफ से सामने आई जानकारी के अनुसार दूसरे वनडे के दौरान नितीश कुमार रेड्डी की बाईं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आया था. इसी के चलते वो तीसरे वनडे मैच में नहीं खेल रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें लगातरा डेली बेसिस पर मॉनिटर कर रही है. 

---Advertisement---

कब से शुरू होने जा रही है टी 20 सीरीज?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 की शुरुआत 29 अक्टूबर से होने जा रही है. हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया इस सीरीज में उतरेगी और अब तो नितीश कुमार रेड्डी की उपलब्धता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. उनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो वो टीम के लिए 4 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 3 पारियों में उन्होंने 45 की औसत से 90 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 विकेट भी हासिल किए हैं.

टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैचतारीखस्थान (स्टेडियम)
पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय (1st T20I)29 अक्टूबरमैनुका ओवल, कैनबरा
दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (2nd T20I)31 अक्टूबरमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG), मेलबर्न
तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (3rd T20I)2 नवम्बरबेलरिव ओवल, होबार्ट
चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय (4th T20I)6 नवम्बरगोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय (5th T20I)8 नवम्बरद गाबा, ब्रिस्बेन

ये भी पढ़िए- IND vs AUS: ऐसी किस्मत किसी की ना हो! 23 महीने बाद भी हार का सिलसिला जारी, रोहित के बाद गिल भी नाकाम

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.