IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला मैच खेलते ही रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सचिन-धोनी की एलीट क्लब में मिलेगी जगह
IND vs AUS: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उतरते ही इतिहास रचते हुए नजर आएंगे. इस मैच में नाम आते ही रोहित के नाम एक ऐसा कीर्तिमान दर्ज हो जाएगा जो कि उनसे पहले भारतीय क्रिकेट में ये कमाल केवल 4 खिलाड़ी ही कर पाए हैं.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया पहुंच चुकी है और पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. इस दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के करियर को लेकर ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है. सीरीज के पहले ही मैच में वो इतिहास रचने के लिए उतरेंगे. पहले मैच मैच के लिए उतरते ही उनके नाम एक ऐसा कीर्तिमान दर्ज हो जाएगा जो कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में केवल 4 खिलाड़ी ही कर पाए हैं.
पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर होगा. इस बार टीम इंडिया की वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में नहीं बल्कि युवा शुभमन गिल के हाथों में होगी. साल 2027 में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट की तरफ से ये फैसला लिया गया है.
Rohit Sharma is one step away from the legendary 500 club! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 16, 2025
WATCH HIM NEXT #AUSvIND 👉🏻 1st ODI | SUN, 19th OCT, 8 AM on Star Sports Network and JioHotstar! pic.twitter.com/ZOhxkUEr8O
एलीट लिस्ट में शामिल होगा रोहित शर्मा का नाम
रोहित शर्मा के लिए इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया के लिए उनका 500वां मैच होगा. उनके लिए ये एक बेहद ही खास पल होगा क्योंकि टीम इंडिया के लिए 500 मुकाबले खेलना आपकी महानता को दर्शाता है. भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये काम केवल 4 खिलाड़ी ही कर पाए हैं. सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं तो वहीं विराट कोहली, एम एस धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद ये लिस्ट खत्म हो जाती है. पर्थ वनडे के बाद रोहित का नाम भी इस एलीट लिस्ट में शुमार हो जाएगा.
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर – 664 मैच
- विराट कोहली – 550 मैच
- एम एस धोनी – 535 मैच
- राहुल द्रविड़ – 504 मैच
- रोहित शर्मा – 499 मैच
ऑस्ट्रेलिया का दौरा रोहित शर्मा के लिए अहम
रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा काफी अहम होगा. इस दौरे पर वो टीम इंडिया के कप्तान नहीं बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर खेलने उतरेंगे. अगर उन्हें साल 2027 में होने वाले विश्व कप में अपनी जगह बनानी है तो बल्ले से प्रदर्शन करना होगा. अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो मैनेजमेंट ठोस कदम उठाता हुआ नजर आ सकता हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके आंकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं. उन्होंने खेली 19 पारियों में 990 रन बनाए हैं.