IND vs AUS: 50-50 नहीं अब महज 35-35 ओवर का हो गया मैच, फाइनल स्कोर में भी होगा DLS नियम से फेरबदल
IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले में बारिश बाधा बन रही है. बारिश के चलते 50 ओवरों वाला मुकाबला अब 35 ओवर का रह गया है. टीम इंडिया को इससे फायदा होगा या नुकसान ये देखना होगा लेकिन फिलहाल टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाती हुई दिख रही है.

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में बारिश बाधा बनती हुई नजर आ रही है. पर्थ के मैदान पर लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है जिसके चलते भारतीय पारी के दौरान 2 बार मुकाबला रोका जा चुका है. बारिश के चलते 50-50 ओवरों का मुकाबला अब 35-35 ओवरों का हो गया है. इसी के साथ टीम इंडिया के फाइनल स्कोर में भी डकवर्थ लुईस नियम के तहत बदलाव किया जाएगा. पर्थ में और भी बारिश होने की संभावना है जिसके चलते मैच में और ओवरों की कटौती हो सकती है.
MATCH WILL RESUME AT 12.20 PM IST.
– It's a 35 over game. pic.twitter.com/TjolpZPc9B---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2025
बारिश बनी रही मैच में विलेन
टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है और अभी तक 3 बार मुकाबला रोका जा चुका है. टीम के बल्लेबाजों को इस पिच पर बल्लेबाजी करने में परेशानी हो रही है. 35-35 ओवर के मैच में हर एक गेंदबाज को 7 ओवर करने की अनुमति होगी. जोश हेजलवुड अपने कोटे के सभी ओवर पूरे कर चुके हैं और उन्होंने 7 ओवर में 2 विकेट हासिल करते हुए केवल 20 रन ही खर्च किए हैं.
बारिश वाले मैच में DLS सबसे अहम
क्रिकेट में बारिश से बाधित होने वाले मैच में डकवर्थ लुईस नियम की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ जाती है. कभी इस नियम के तहत फैसले आपके पक्ष में जाते हैं तो वहीं कभी आपको इसका नुकसान भी हो सकता है. टीम इंडिया 35 ओवरों में जो भी स्कोर खड़ा करेगी उसे इस नियम के तहत बदला जाएगा और ऑस्ट्रेलिया को बदला हुआ टारगेट दिया जाएगा.
मैच में बैकफुट पर टीम इंडिया
इस ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत टीम इंडिया के लिहाज से कुछ खास नजर नहीं आ रही है. टीम ने पर्थ वनडे में टॉप के 4 विकेट गंवा दिए हैं. रोहित शर्मा ने 8, शुभमन गिल ने 10, श्रेयस अय्यर ने 11 रन बनाए. इनके अलावा कोहली तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए.
टीम इंडिया के लिए फिलहाल केएल राहुल और अक्षर पटेल की जोड़ी क्रीज पर है. इन दोनों को पिच पर टिककर बल्लेबाजी करनी होगी और एक अच्छी साझेदारी निभानी होगी.