---Advertisement---

 
क्रिकेट

प्रियांश आर्या ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, डेब्यू मैच में ही ठोक दिया ताबड़तोड़ शतक

Priyansh Arya: आईपीएल 2025 में धमाल मचाने वाले प्रियांश आर्या ने ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ताबड़तोड़ शतक ठोक दिया है. प्रियांश ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और 82 गेंदों पर अपना पहला लिस्ट ए शतक जड़ा.

Priyansh Arya
Priyansh Arya

Priyansh Arya Century: आईपीएल 2025 में अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले प्रियांश आर्या ने एक बार फिर अपने बल्ले से तबाही मचाई है. प्रियांश ने ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ताबड़तोड़ शतक ठोक दिया है. घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के करने के बाद प्रियांस को भारत ए टीम के लिए खेलने का मौका मिला, जिसे वह भुनाने में कामयाब रहे. भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल वनडे मैच में उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और सिर्फ 82 गेंदों पर शतक जड़ दिया.

प्रियांश आर्या ने ठोका ताबड़तोड़ शतक

कानपुर में खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय ए टीम को प्रियांश आर्या ने प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलाकर दमदार शुरुआत दिलाई. प्रियांश ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने पहले 60 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 82 गेंदों पर शतक जड़ दिया.

---Advertisement---

प्रियांश ने 83 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए. आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले प्रियांश आर्या का यह पहला लिस्ट ए शतक है. आईपीएल और दिल्ली प्रीमियर लीग में शतक लगाने के बाद, उन्होंने भारत ए के लिए पहले ही मैच में शतक लगाकर अपने टैलेंट को एक बार फिर साबित कर दिया है.

युवराज सिंह से ली थी ट्रेनिंग

24 साल के प्रियांस आर्या भी बिल्कुल अभिषेक शर्मा की तरह बल्लेबाजी करते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश ने भी दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह से ट्रेनिंग ली है. प्रियांश ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए 17 मैचों में एक शतक के साथ कुल 475 रन बनाकर खूब सुर्खियां बटोर थी. प्रियांश को पहली बार भारत ए के लिए खेलने का मौका मिला है. उन्हें पहले वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है.

वहीं, इस मुकाबले में प्रियांस के साथ भारतीय पारी शुरुआत करने वाले प्रभसिमरन सिंह को भी युवराज ने ट्रेन किया है. प्रभसिमरन ने भी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली. प्रियांस और प्रभसिमरन ने मिलकरक पहले विकेट के लिए 20.3 ओवर में 135 रनों की साझेदारी की.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की निकल गई सारी हेकड़ी, मोहसिन नकवी ने सौंपी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.