---Advertisement---

 
क्रिकेट

विराट कोहली और रोहित शर्मा कब लेंगे वनडे से संन्यास? रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli-Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होने जा रही है. हालांकि, उनके भविष्य को लेकर चर्चा जारी है. इसी बीच पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने रोहित और कोहली के वनडे संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Virat Kohli-Rohit Sharma
Virat Kohli-Rohit Sharma

Virat Kohli-Rohit Sharma ODI Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी होने जा रही है. टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहि और विराट अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं और दोनों करीब 7 महीने बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

वहीं, रोहित-विराट की वापसी के साथ ही उनके भविष्य को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं. सभी के मन में यह सवाल है कि वे कब तक खेलेंगे? क्या दोनों 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे? इस बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित और कोहली के वनडे भविष्य पर बड़ा बयान दिया है.

---Advertisement---

रोहित-विराट को लेकर रवि शास्त्री ने कही ये बात

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि विराट कोहली मास्टर चेजर और रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है. उन्होंने संन्यास के फैसले को उनकी प्रेरणा और फॉर्म पर निर्भर बताया है. शास्त्री के कहा, “यह फैसला इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने भूखे हैं, आप कितने फिट हैं, क्या खेल के प्रति वह जुनून अभी भी है.”

उन्होंने टीम के लिए उनके अनुभव को भी बहुत महत्वपूर्ण बताया. वहीं, 2027 वर्ल्ड कप के बारे में पूछे जाने पर शास्त्री ने तुरंत भविष्य की चिंता करने के बजाय वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “मैं कहूंगा कि एक बार में एक सीरीज लें. अभी भी काफी लंबा रास्ता तय करना है.”

---Advertisement---

खुद ले सकते हैं संन्यास का फैसला – शास्त्री

शास्त्री ने इस संभावना पर भी बात की कि खिलाड़ी खुद अपने भविष्य का फैसला कर सकते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, ‘विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, वैसे ही रोहित ने भी लिया. उनसे संन्यास लेने के लिए नहीं कहा गया था. वे खुद चले गए. मुझे लगता है कि यह समान होगा. अगर वे इसका आनंद नहीं ले रहे हैं, अगर फॉर्म अच्छा नहीं है, तो आप कभी नहीं जानते. वे खुद ही इसे खत्म कर सकते हैं.”

हालांकि, विराट और रोहित को वनडे फॉर्मेट में बने रहने से भारत के वाइट बॉल क्रिकेट में बदलाव के लिए एक मजबूत आधार मिलेगा, क्योंकि वे पहले ही टेस्ट और T20I फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनके प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी, जो 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उनकी भूमिका के आंकलन के लिए महत्वपूर्ण होगी. यह सीरीज उनके लिए फॉर्म और फिटनेस साबित करने का एक अहम मौका है.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: देरी से पर्थ पहुंची टीम इंडिया, शुरू हुई तैयारी, गिल कप्तानी की अग्निपरीक्षा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.