क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे वर्ल्ड कप 2027? रवि शास्त्री ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Rohit Sharma-Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कोच रवी शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कहोली की वनडे वर्ल्ड कप 2027 टीम में जगह पक्की नहीं है. वर्ल्ड कप के लिए रोहित-कोहली को अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित करना होगी.
Ravi Shastri on Rohit Sharma-Virat Kohli: टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20I क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. रोहित-विराट अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं और उनका लक्ष्य 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में खेलना है. हालांकि, अभी दोनों दिग्गजों के वनडे करियर में भविष्य पर संशय बना हुआ है और उनका वर्ल्ड कप 2027 में खेलना मुश्किल लग रहा है.
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित-विराट के भविष्य पर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि रोहित-विराट की 2027 वर्ल्ड कप की टीम में जगह पक्की नहीं है. हालांकि, उन्होंने बताया है कि उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा?
रोहित-विराट की वर्ल्ड कप टीम में जगह पक्की नहीं?
रोहित शर्मा 38 और विराट कोहली 36 साल के हो गए हैं और वे लगभग 7 महीने बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हैं. रोहित-विराट की जोड़ी आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलते दिखाई दिए थे. इसके बाद उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वहीं, रवी शस्त्री से जब पूछा गया है कि रोहित-विराट 2027 के वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे, तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई निश्चितता नहीं है.
रोहित-विराट को लेकर शास्त्री ने क्या कहा?
सिडनी में केयो स्पोर्ट में समर ऑफ क्रिकेट लॉन्च पर रवी शस्त्री ने कहा, “वे टीम का हिस्सा हैं. यह उनकी फिटनेस, भूख और फॉर्म पर निर्भर करता है, इसलिए मुझे लगता है कि यह सीरीज देखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं. वे खुद इस सीरीज के अंत तक जान जाएंगे कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं और फिर यह उनका निर्णय होगा.”
शास्त्री ने आगे कहा, “यह वही बात है जो स्टीव स्मिथ के साथ (उन्होंने मार्च में ODI क्रिकेट से संन्यास लिया) भी थी. उस उम्र में आपको क्रिकेट का आनंद लेना चाहिए और आपके पास भूख होनी चाहिए, लेकिन बड़े मुकाबलों में अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता, जैसा कि हमने चैंपियंस ट्रॉफी देखा. बड़े मुकाबलों में बड़े खिलाड़ी कदम आगे बढ़ाते हैं.”
शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे रोहित-विराट
रोहित शर्मा और विराट कोहली 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, रोहित-विराट की जोड़ी शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित की जगह गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19, 23 और 25 अक्टूबर को पर्थ, एडिलेड और सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी.