चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कितनी बदल गई टीम इंडिया? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 5 खिलाड़ियों का कटा पत्ता
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम में 5 ऐसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम स्क्वॉड का हिस्सा थे.

India vs Australia: टीम इंडिया इसी महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार, 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है, लेकिन रोहित से कप्तानी छिन ली गई है.
रोहित की जगह शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भारत ने आखिरी बार वनडे मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था. वहीं, अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम में 5 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.
जडेजा-शमी समेत 5 प्लेयर्स को नहीं मिली जगह
भारत ने जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि भारतीय टीम स्क्वॉड का हिस्सा रहे 5 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिलेगी. इसमें सबसे पहला नाम रवींद्र जडेजा का है, जिनको ऑस्ट्रेलिया में अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को शामिल नहीं करने के चलते टीम से बाहर कर दिया गया. वहीं, दूसरा बड़ा नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है.
शमी ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में चैंपियंस ट्रॉफी में पेस अटैक की कमान संभाली थी, उन्हें भी इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया. इसके अलावा, वरुण चक्रवर्ती जो चैंपियंस ट्रॉफी में शमी के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे, उनको भी स्क्वाड में जगह नहीं मिली. वहीं, टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया.
इन 5 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है. ये सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे. जुरेल को पहली बार भारतीय वनडे टीम में जगह मिली है, जो दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुने गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.