IND vs AUS: पर्थ वनडे में नहीं चला RO-KO का जादू, 13 सालों में पहली बार विराट कोहली का हुआ शर्मनाक आंकड़े से सामना
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. दोनों ही बल्ले से इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. कोहली को अपना खाता तक नहीं खोल पाए और 13 साल में पहली बार उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है.
IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे इंतजार के बाद वापसी कर रहे हैं. पहले वनडे मैच में रोको का जादू फीका नजर आया. दोनों ही बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए और जल्द ही आउट भी हो गए. विराट कोहली तो इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए. इसी के साथ उनके साथ एक ऐसा आंकड़ा जुड़ गया है जो कि बीते 13 सालों में कभी नहीं हुआ था. भारतीय फैंस के लिए ये बड़ा झटका रहा है और सभी के हाथ इस बार तो निराशा ही लगी है.
FIRST DUCK FOR KOHLI IN ODIs IN AUSTRALIA 🤯
– He played his first ODI in Australia in 2012. pic.twitter.com/Xd7jPTA1oI---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2025
विराट-रोहित पावरप्ले में ही हुए आउट
कप्तान शुभमन गिल के साथ सलामी बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा ने मैच में 14 गेंदों का सामना किया और महज 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे. वनडे से उनके हाथ से कप्तानी जाने के बाद ये उनका पहला मुकाबला था. इसी के साथ किंग कोहली तो इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए. स्टार्क की गेंद को पर उन्होंने कूपर कोनोली को कैच थमा दिया. आउट होने से पहले उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया.
13 सालों में पहली बार वनडे डक
विराट कोहली के वनडे आंकड़े ऑस्ट्रेलिया में बेहद ही शानदार नजर आते हैं. उन्होंने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला वनडे मैच खेला था. तब से लेकर आज के मैच से पहले तक वो कभी भी ऑस्ट्रेलिया में शून्य पर आउट नहीं हुए थे. करियर के अंतिम पड़ाव में उनके नाम अब ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है. फैंस को उनसे इस मैच में काफी उम्मीदें थी क्योंकि उनका आखिरी शतक भी टेस्ट में इसी मैदान पर आया था.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेले 30 वनडे मुकाबले में 49.14 की शानदार औसत से 1327 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 5 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं. अब अगला मुकाबला एडिलेड में होगा जिसमें दोनों के पास वापसी करने का शानदार मौका होगा.