---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया हो जाओ सावधान! एडिलेड में गरजेगा रोहित-विराट का बल्ला, मैच से पहले जमकर की प्रैक्टिस

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया दूसरे वनडे मैच में वापसी करने के लिए उतरेगी. पहले वनडे में रोहित और विराट के फ्लॉप होने के बाद अब दूसरे वनडे के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. दोनों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया है.

Rohit Sharma and Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची टीम इंडिया पहले वनडे में हार के बाद अब दूसरे वनडे में वापसी की तैयारी कर रही है. पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब टीम इंडिया को सीरीज बचाने के लिए दूसरे वनडे में जीत हासिल करनी ही होगी. इस मैच में एक बार फिर से हर किसी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऊपर होंगी, जो कि पहले वनडे में फ्लॉप हो गए थे. अब एडिलेड वनडे के लिए दोनों पूरी तैयारी में है और नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं.

एडिलेड में जमकर की प्रैक्टिस

23 अक्टूबर को एडिलेड में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली जमकर मेहनत कर रहे हैं. सामने आ रही जानकारी के अनुसार विराट कोहली ने मंगलवार को आउटडोर नेट्स में अपनी बल्लेबाजी पर काम किया. उन्होंने लगभग 45 मिनट तक बल्लेबाजी की. साथ में रोहित शर्मा ने भी बल्लेबाजी में एक घंटे तक समय लिया.

एडिलेड में गरजता है विराट कोहली का बल्ला

एडिलेड वनडे से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि विराट कोहली का बल्ला एडिलेड के मैदान पर जमकर गरजता है. कोहली का रिकॉर्ड इस मैदान पर हमेशा से ही शानदार रहा है. उन्होंने इस मैदान पर खेले मैचों में 65 से ज्यादा की औसत से 975 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं. इस मैदान पर उन्होंने 4 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 244 रन बनाए हैं और उनका औसत 83.84 का रहा है. इसी के साथ उन्होंने 2 शतक भी बनाए हैं. 

---Advertisement---

पहले मैच में हो गए थे फ्लॉप

विराट कोहली और रोहित शर्मा पर्थ वनडे में बुरी तरह से फ्लॉप हो गए थे. विराट कोहली अपना खाता तक नहीं खोल पाए तो वहीं रोहित एक चौके के दम पर महज 8 रन ही बना पाए थे. शुभमन गिल भी बतौर कप्तान इस मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे. साथ ही भी खिलाड़ी अपनी गलतियों से सबक लेने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़िए- इंडिया ए की टीम से भी हुई इस खिलाड़ी की छुट्टी, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में है 65 से भी ज्यादा का औसत

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.