---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने बना डाले 5 बड़े रिकॉर्ड, एडिलेड वनडे में 73 रनों की पारी खेल रचा इतिहास

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 73 रनों की पारी खेली. इस पारी के दम पर रोहित ने वनडे इतिहास में 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. यहां देखें उनके सभी रिकॉर्ड

Rohit Sharma
Rohit Sharma

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने एडिलेड वनडे में 73 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी पारी के दम पर ही लड़खड़ाती टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 264 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस दौरे पर वो बिना कप्तानी के खेल रहे हैं. सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने उनके हाथ से कप्तानी लेते हुए शुभमन गिल के हाथों में सौंप दी थी. इसके बाद से ही टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे थे. हिटमैन ने एडिलेड में संभल कर पारी की शुरुआत की और एक साथ 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. आइए नजर डालते हैं उनके रिकॉर्ड्स पर.

रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड का पहाड़!

ऑस्ट्रेलिया में पूरे किए एक हजार रन

ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट खेलते हुए एक हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. एडिलेड में खेली पारी के दम पर उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम लिखवा लिया है. ऑस्ट्रेलिया में 21वीं पारी खेलते हुए उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस दौरान उनका औसत भी 55.77 का रहा है और साथ ही उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं.

---Advertisement---
खिलाड़ीटीममैचरनसर्वश्रेष्ठ स्कोरऔसतशतक/अर्धशतकचौके/छक्के
रोहित शर्माभारत21*1003*171*55.774/276/29
विराट कोहलीभारत20*802*11744.553/460/9
सचिन तेंदुलकरभारत25740117*30.831/564/1
एम.एस. धोनीभारत2168487*45.600/532/12

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा रनों के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे हिटमैन. उनके ऊपर अब केवल सचिन तेंदुलकर का नाम है. तेंदुलकर के नाम 70 पारियों में 3,077 रन दर्ज हैं. रोहित शर्मा के नाम अब 48 पारियों में 2488 रन हो गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली पर हैं.

वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरा नंबर

भारत के लिए वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा अब तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. वनडे की 267 पारियों में उन्होंने 11, 249 रन बना लिए हैं. उन्होंने लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. उनसे आगे अब इस लिस्ट में केवल विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ही हैं. 

---Advertisement---
खिलाड़ी का नामरनपारियाँ (Innings)
सचिन तेंदुलकर18,426452
विराट कोहली14,181292
रोहित शर्मा11,249*267
सौरव गांगुली11,221297


बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

रोहित शर्मा का वनडे रिकॉर्ड बतौर ओपनर बेहद ही शानदार रहा है. वो टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. उनसे आगे सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर बने हुए हैं. रोहित के नाम अब 186 पारियों में 76 50+ स्कोर हो चुके हैं.

सेना देशों में पूरे हुए 150 छक्के

रोहित शर्मा ने एडिलेड में खेले मुकाबले में 2 छक्के लगाए हैं. इसके दम पर रोहित सेना देशों में 150 छक्के लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा इस लिस्ट में पहले से ही टॉप पर काबिज हैं.

ये भी पढ़िए- ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह की बादशाहत पर खतरा, ये पाकिस्तानी खिलाड़ी पहुंचा बेहद करीब

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.