---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: रोहित-कोहली ने बिना बल्लेबाजी के ही बना डाला रिकॉर्ड, फील्डिंग में बना दिया कीर्तिमान

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन कर रही है. गेंदबाजी में टीम के खिलाड़ियों ने दम दिखाया तो फील्डिंग में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. इन दोनों ने क्या कीर्तिमान स्थापित किए हैं, आइए आपको भी बताते हैं.

Rohit Sharma and Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहले 2 वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया सिडनी में वापसी करते हुए नजर आ रही है. इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सभी विकेट चटकाए. सीरीज में पहली बार ऑस्ट्रेलिया मैच में ऑल आउट हुई है. 

इसी के साथ मैच में फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. रोहित शर्मा बतौर फील्डर एलीट फील्डरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं तो वहीं कोहली ने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया कि दुनिया के सभी खिलाड़ी उनसे पीछे छूट गए. आइए आपको भी बताते हैं दोनों के इन रिकॉर्ड्स के बारे में.

---Advertisement---

एलीट लिस्ट में जुड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 100वां कैच पकड़ा. टीम इंडिया के वनडे इतिहास में वो ऐसा करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बने हैं. इससे पहले विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुरेश रैना वनडे करियर में ये मुकाम हासिल कर चुके हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट

---Advertisement---
खिलाड़ी का नामकैचों की संख्या
विराट कोहली163
मोहम्मद अज़हरुद्दीन156
सचिन तेंदुलकर140
राहुल द्रविड़124
सुरेश रैना102
रोहित शर्मा100

विराट कोहली ने भी रचा इतिहास

विराट कोहली अभी तक इस सीरीज के पहले 2 मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने अब तक इस सीरीज में खाता तक नहीं खोला है. हालांकि तीसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने फील्डिंग में कमाल कर दिया है. वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर विराट ने मैथ्यू शॉर्ट का एक शानदार कैच पकड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनका 77वां कैच रहा. इसी के साथ वो किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने स्टीव स्मिथ के 76 कैचों के रिकॉर्ड को तोड़ा है.

कैचखिलाड़ीटीमविपक्षी टीम
77विराट कोहलीभारतऑस्ट्रेलिया
76स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड
72महेला जयवर्धनेश्रीलंकाइंग्लैंड
71एलेन बॉर्डरऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड
68महेला जयवर्धनेश्रीलंकापाकिस्तान

ये भी पढ़िए- प्रतिभा पर थे सवाल, अब आलोचकों के मुंह पर जड़ा करारा ‘तमाचा’, हर्षित राणा ने की दिग्गज गेंदबाज की बराबरी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.