IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने शतक जड़ा. इस एक शतकीय पारी के दम पर उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उनके करियर के इस पड़ा पर ये एक ऐतिहासिक पारी रही. सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 3 मैचों में 101 की शानदार औसत से 202 रन बनाए. इसी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है.
रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
रोहित शर्मा के वनडे करियर का ये 33वां शतक रहा तो वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनके लिए 50वां शतक था. मेहमान बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट खेलते हुए सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनका 9वां शतक रहा और रन चेज करते हुए 17वां शतक था. इसी के साथ वो इस मामले में सचिन तेंदुलकर के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…