IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रोहित शर्मा ने शुरू की तैयारी, बैटिंग प्रैक्टिस का वीडियो हुआ वायरल
Rohit Sharma: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है. रोहित मुंबई के शिवाजी पार्क में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

India vs Australia, Rohit Sharma: भारतीय टीम इसी महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20I मैचों की सीरीज खेली जानी है. BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. रोहित और कोहली पहली बार शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. रोहित की बैटिंग प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा ने शुरू की बैटिंग प्रैक्टिस
टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. रोहित करीब 7 महीने बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान पर उतरने वाले हैं. उन्होंने आखिरी बार मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला था, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अब रोहित 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे.
38 साल के रोहित अपनी वापसी के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रोहित ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. रोहित मुंबई के शिवाजी पार्क में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. वीडियो में रोहित शानदार शॉट्स लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी बैटिंग देखकर कोई भी कह सकता है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से धमाल माचने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
रोहित शर्मा का वनडे करियर
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 273 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.76 की औसत से 11,168 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 32 शतक और 58 अर्धशतक जड़े हैं. वह वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में भी रोहित का रिकॉर्ड शानदार रहा है, जहां उन्होंने 30 मैचों में कुल 1328 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर रोहित के नाम 5 शतक और 4 अर्धशतक हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल.