वापसी की तैयारी में जुटे रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शुरू की प्रैक्टिस
IND vs AUS: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी. टीम में रोहित शर्मा अब कप्तान की भूमिका में नजर नहीं आएंगे. ऐसे में उन्होंने बल्ले से दम दिखाने की पूरी तैयारी कर ली है. रोहित ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले मेहनत में जुट गए हैं और प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

IND vs AUS: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. इस सीरीज से पहले एक बार फिर से टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हो चुका है. टीम की कमान वनडे में भी अब रोहित शर्मा नहीं बल्कि शुभमन गिल के हाथों में होगी. हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही वनडे स्क्वाड का हिस्सा हैं. ऐसे में ये तो साफ हो गया है कि रोहित को अब मैनेजमेंट प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह देने का मूड बना चुका है. अगर उनका बल्ला इस सीरीज में नहीं चलता तो आगामी वनडे विश्व कप और सीरीज के लिए उनका टीम से पत्ता भी कट सकता है.
Rohit Sharma in the practice session. (Revsportz). pic.twitter.com/X2y4yGAbyu
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 6, 2025
दौरे से पहले शुरू कर दी प्रैक्टिस
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहले 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. ये सीरीज कई मायनों में रोहित शर्मा के लिए खास होगी. टीम में उनका आगे का भविष्य इसी सीरीज के ऊपर टिका हुआ है. ऐसे में इस बात को जानते हुए उन्होंने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने नेट्स में जमकर पसीना बहाया है और उस दौरान जमकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. इससे पहले एशिया कप 2025 के दौरान भी वो बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में घंटों मेहनत कर रहे थे.
चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था आखिरी मैच
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में मैच खेला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में वो आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए थे और तब से ही टीम ने कोई वनडे सीरीज नहीं खेली है. टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रोहित पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में आईसीसी वनडे खिताबी जीत का सूखा खत्म किया तो वहीं टी20 विश्व कप का खिताब जीता था.