IND vs AUS: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल कर ली है. इसके बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया का दौरा होगा. इस दौरे पर हर किसी की नजरें बनी हुई हैं क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज महीनों बाद टीम इंडिया की जर्सी में दम दिखाते हुए नजर आएंगे. इस दौरे के लिए पहला बैच ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुका है. इस बार वनडे टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में होगी तो वहीं टी20 में सूर्यकुमार यादव ही कप्तानी करते हुए दिखेंगे.
इस दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ-साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी. 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. विराट और रोहित के लिए ये सीरीज काफी अहम होगी क्योंकि दोनों का टीम इंडिया के साथ आगे का भविष्य इस सीरीज से ही तय होना है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…