ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही रोहित-कोहली ने नेट्स में बहाया जमकर पसीना, लगाए तूफानी शॉट्स, देखें VIDEO
Virat Kohli, Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया 19 अक्टूबर को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज में सबकी नजर रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी पर टिकी है. वहीं, मैच से पहले रोहित और कोहली एक साथ नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

IND vs AUS, Virat Kohli-Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित और कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं.
वहीं, रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही प्रैक्टिस शुरू कर दी है. पहले वनडे मुकाबले को लेकर दोनों दिग्गजों ने एक साथ नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. इस दौरान दोनों शानदार शॉट्स भी लगाते दिखाई दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रोहित-कोहली ने एक साथ नेट्स पर की बैटिंग प्रैक्टिस
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सबकी नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी पर टिकी हैं. सभी फैंस रोहित-कोहली की जोड़ी को फिर से मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित और विराट एक साथ नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आए.
टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन में दोनों दिग्गजों ने जमकर पसीना बहाया और करीब 30 मिनट तक नेट्स में बल्लेबाजी की. इस दौरान दोनों ने कई शानदार शॉट्स लगाए. रोहित-कोहली उसी पुराने अंदाज में दिखाई दिए. दोनों की तूफानी बल्लेबाजी देखकर फैंस भी काफी खुश हैं. रोहित-कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
#ROKO batting together in nets in Perth today. pic.twitter.com/es3NdrdRuV
— Vimal कुमार (@Vimalwa) October 16, 2025
✅ Touchdown Perth
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 16, 2025
✅ Hit the nets
✅ No cars damaged (IYKYK 😂)@ImRo45 is all set to get things rolling Down Under! 🔥#AUSvIND 👉 1st ODI | SUN, 19th OCT, 8 AM! pic.twitter.com/SBxjadYHcZ
2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए दिखाना होगा दम
रोहित और कोहली एक तरफ मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ दोनों दिग्गजों के भविष्य पर भी चर्चा हो रही है. टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित-कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं, लेकिन अब उनके वनडे करियर पर संशय बना हुआ है. वनडे वर्ल्ड कप 2027 में इन दोनों दिग्गजों का खेलना अभी तय नहीं है, क्योंकि यह उनके फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर करेगा. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित और कोहली के पास अपनी फिटनेस साबित करने का अहम मौका है.
बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 सितंबर को वनडे सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में सुबह 9 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में शुभमन गिल भारत की कप्तानी करेंगे, जबकि मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.
Watch #viratkohli in 𝗛𝗗 because greatness deserves clarity. 😉🔎
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 16, 2025
Watch him in action #AUSvIND 👉 1st ODI | SUN, 19th OCT pic.twitter.com/mkw7cTYmw4