---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: संजू सैमसन या जितेश शर्मा? टी20 मैच से पहले अजीब सी दुविधा में गंभीर-सूर्या की जोड़ी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर के पास एक अजीब से समस्या खड़ी है. संजू सैमसन और जितेश शर्मा में से कौन से विकेटकीपर बल्लेबाज पर इस बार टीम इंडिया भरोसा दिखा पाएगी, ये देखना दिलचस्प होगा.

Sanju Samson and Jitesh Sharma
Sanju Samson and Jitesh Sharma

IND vs AUS: टीम इंडिया वनडे सीरीज में हारने के बाद अब टी20 सीरीज में वापसी करने को बेकरार नजर आ रही है. 29 अक्टूबर को पहले टी20 मुकाबले से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल में अपने विजय रथ को जारी रखने के लिए उतरेगी. सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने बड़ी दिक्कत सामने खड़ी है. कैनबरा में होने वाले पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया किस विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ उतरेगी, जितेश शर्मा या जितेश शर्मा?

ओपनिंग पर नहीं मिलेगा संजू सैमसन को मौका

एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में ओपनिंग कर रहे थे. एशिया कप में मैनेजमेंट ने उनको नया रोल दिया गया और उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. उन्हें टूर्नामेंट में 4 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें एक अर्धशतक के दम पर उन्होंने 132 रन बनाए. हालांकि, इससे पहले ओपनिंग करते हुए उनका प्रदर्शन और भी ज्यादा दमदार था. साल 2024 में उन्होंने 3 शतक जड़े थे. 

जितेश शर्मा भी प्लेइंग 11 के लिए दावेदार

जितेश शर्मा टीम इंडिया में दूसरे विकेटकीपर से तौर पर शामिल हैं और इसी के साथ वो मिडिल ऑर्डर में ही धुंआधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी और खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में मैनेजमेंट के ऊपर दबाव होगा कि वो संजू के साथ प्लेइंग 11 बनाए या इस बार जितेश को मौका दिया जाए.

---Advertisement---

गंभीर-सूर्या ने संजू पर दिखाया भरोसा

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभी तक संजू सैमसन पर ही मिडिल ऑर्डर में भरोसा जताया है. एशिया कप के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शुरुआती मुकाबलों में भी उन्हीं को मौका मिलने की उम्मीद है. हालांकि, अगर वो शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो जितेश शर्मा को आजमाया जा सकता है. अगले साल होने वाले ट20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को विनिंग कॉम्बिनेशन की तलाश होगी. 

ये भी पढ़िए- IPL 2026 ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स छोड़ेंगे केएल राहुल? लाइव इंटरव्यू में दिया बड़ा संकेत!

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.