IND vs AUS: इंटरनल ब्लीडिंग के चलते ICU में एडमिट हुए श्रेयस अय्यर, सिडनी वनडे में हुए थे चोटिल
IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर सिडनी वनडे में फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हो गए थे. इसके बाद उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया और फिलहाल वो आईसीयू में भर्ती हैं. इंटरनल ब्लीडिंग के चलते उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को सिडनी वनडे में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी. उनकी इंजरी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसके अनुसार पसलियों में चोट लगने के बाद उन्हें सिडनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्हें फिलहाल इंटरनल ब्लीडिंग के चलते आईसीयू में रखा गया है. उनके शरीर में इंफेक्शन फैले नहीं जिसके लिए डॉक्टर उनके ऊपर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं. फिलहाल वो कम से तीन हफ्ते तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे.
Indian ODI vice-captain Shreyas Iyer admitted to Sydney hospital due to rib cage injury: BCCI sources
---Advertisement---— Press Trust of India (@PTI_News) October 27, 2025
बीसीसीआई की तरफ से भी आया अपडेट
श्रेयस अय्यर की इंजरी को लेकर बीसीसीआई की तरफ से जानकारी साझा की गई है. अपडेट में बताया गया है कि “उनकी बाई पसलियों में फील्डिंग के दौरे चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, इंजरी को लेकर उनके स्कैन हुए हैं. मेडिकल टीम उनका ट्रीटमेंट लगातार कर रही हैं, फिलहाल वो मेडिकली स्टेबल हैं और रिकवर कर रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम सिडनी में स्पेशलिस्ट के साथ लगातार संपर्क में है. भारतीय टीम के डॉक्टर सिडनी में ही रहेंगे और उनकी हर दिन के प्रोग्रेस की निगरानी करेंगे.”
कब तक हो पाएगी मैदान पर वापसी?
श्रेयस अय्यर की इंजरी काफी सीरियस नजर आ रही है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार वो आगामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनको रिकवरी में समय लग सकता है. वो फिलहाल वनडे टीम इंडिया के उपकप्तान हैं और उनका चोटिल होना टीम के लिए परेशानी बढ़ने का संकेत है. कब तक वो मैदान पर वापसी कर पाएंगे इस बारे में बता पाना अभी थोड़ा जल्दबाजी होगा.
अय्यर ने सीरीज के 2 मैचों में बल्लेबाजी की, जिसमें से पर्थ में फ्लॉप रहे थे तो वहीं एडिलेड में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था. सिडनी में चोट लगने के बाद उन्हें तुरंत ही स्कैन के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था.