---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: एडिलेड वनडे से पहले श्रेयस अय्यर को कोच साहब से मिला ‘गुरू ज्ञान’, नेट्स में जमकर बहाया पसीना

IND vs AUS: पर्थ वनडे में हार के बाद टीम इंडिया एडिलेड के लिए तैयारियों में लगी हुई है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने नेट्स में जमकर मेहनत की और पसीना बहाया. प्रैक्टिस के दौरान अय्यर हेड कोच गौतम गंभीर के साथ बातचीत करते हुए भी नजर आए.

Shreyas Iyer with Gautam Gambhir
Shreyas Iyer with Gautam Gambhir

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करने के लिए उतरेगी. एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया के आंकड़े भी शानदार हैं लेकिन भारतीय खिलाड़ी किसी भी तरह की गलती करने के मूड में नहीं हैं. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. टीम इंडिया के लिए इस दौरे पर बल्लेबाजी ही एक बड़ी चुनौती होगी. पर्थ के मैदान पर हम इसका उदाहरण पहले ही देख चुके हैं. ऐसे में मैच से एक दिन पहले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हेड कोच गौतम गंभीर के साथ अपनी बल्लेबाजी को लेकर बातचीत करते हुए नजर आए.

अय्यर को गंभीर से मिला गुरु ज्ञान

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहले वनडे मुकाबले में फ्लॉप होने के बाद श्रेयस अय्यर अब दूसरे वनडे में अपनी गलती को दोहराना नहीं चाहते हैं. इसी के चलते वो अपनी बल्लेबाजी पर नेट्स में जमकर मेहनत भी कर रहे हैं. अय्यर ने पर्थ में 24 गेंदों का सामना करते हउए 11 रनों की पारी खेली थी.

एडिलेड मैच के एक दिन पहले हुए प्रैक्टिस सेशन में उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मिलकर अपनी खामियों पर काम किया और उन्हें सुधारने की तरफ कदम बढ़ाया. प्रैक्टिस के दौरान की उनकी की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो अपनी बल्लेबाजी को लेकर गौतम गंभीर से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. 

---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया में चिंताजनक हैं अय्यर के आंकड़े

श्रेयस अय्यर का वनडे रिकॉर्ड बेहद ही शानदार नजर आता है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए बीते सालों में कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनका बल्ला खामोश हो जाता है. ऑस्ट्रेलिया में खेले 4 वनडे मैचों में उन्होंने केवल 70 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 17.50 का रहा है.

अय्यर के ओवरऑल वनडे आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 71 वनडे मैचों की 66 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 47.60 की औसत से 2856 रन बनाए हैं. साथ ही वो लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से 5 शतक और 22 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. 

ये भी पढ़िए- IND vs AUS: 17 सालों से नहीं मिली हार, एडिलेड में टीम इंडिया के आंकड़े देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.