IND vs AUS: जो विराट-रोहित नहीं कर पाए वो काम करेंगे शुभमन गिल! सचिन तेंदुलकर से साथ एलीट लिस्ट में मिलेगी जगह
IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए वनडे कप्तानी में अपने नए करियर की शुरुआत करने जा रहे शुभमन गिल के पास पर्थ में एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा. वो इस मैच में अगर शतक जड़ पाते हैं तो सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बनेंगे.

IND vs AUS: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले पर्थ के मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है. इस बार टीम इंडिया एक बड़े बदलाव के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है और रोहित शर्मा केवल बतौर सलामी बल्लेबाज टीम का हिस्सा हैं. पर्थ में होने वाले पहले मुकाबले में ही गिल के पास क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा. अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो टीम इंडिया के लिए ऐसा करने वाले महज दूसरे वनडे कप्तान बनेंगे. सचिन तेंदुलकर के अलावा रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक कप्तानी करते हुए कोई भी खिलाड़ी ये कमाल नहीं कर पाया है.
𝙍𝙚𝙖𝙙𝙮. 𝙎𝙚𝙩. 𝙍𝙚𝙡𝙤𝙖𝙙𝙚𝙙 🔃#TeamIndia Captain Shubman Gill and Australian skipper Mitchell Marsh meet ahead of the 1️⃣st ODI 🏆#AUSvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/MBPaB2iL0R
---Advertisement---— BCCI (@BCCI) October 18, 2025
पर्थ में गिल के ऊपर शतक जड़ने की चुनौती
शुभमन गिल को हाल ही में इंग्लैंड के दौरे से पहले टेस्ट टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी और अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले वनडे टीम की कप्तानी भी मिल चुकी है. बतौर कप्तान और बल्लेबाज ये साल उनके लिए काफी शानदार रहा है. अगर वो पर्थ के मैदान पर कप्तानी करते हुए अपने पहले ही वनडे में शतक जड़ पाते हैं तो उनके लिए ये एक बेहद ही खास पल होगा, क्योंकि वो ऐसा करने वाले केवल दूसरे कप्तान बनेंगे. बतौर कप्तान डेब्यू वनडे मैच में ही शतक जड़ने का कमाल टीम इंडिया के लिए केवल सचिन तेंदुलकर ही कर पाए हैं.
शुभमन गिल का शानदार वनडे रिकॉर्ड
शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए 55 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 59.04 की शानदार औसत से 2775 रन बनाए हैं. साथ ही वो एक दोहरा शतक, 8 शतक और 15 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. इसी के साथ वो इस सीरीज में अपने वनडे इंटरनेशनल के 3 हजार रन भी पूरे कर सकते हैं. फिलहाल, इससे वो 225 रन दूर हैं.
19 अक्टूबर से शुरू हो रही सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ के मैदान पर होने जा रही है. इसके बाद दूसरा मैच एडिलेड में 23 अक्टूबर को होगा तो वहीं 25 अक्टूबर को सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सितारे लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं.