IND vs AUS: शुभमन गिल ने रच दिया इतिहास, पहले ही मैच में तोड़ा धोनी का बड़ा कीर्तिमान
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 10 रन बना सके. पर्थ में भले ही गिल का बल्ला शांत रहा, लेकिन उन्होंने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया और एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

IND vs AUS, Shubman Gill Creates History: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में शुभमन गिल पहली बार वनडे कप्तान के रूप में मैदान पर उतरे, लेकिन उनकी कप्तानी की शुरुआत जीत के साथ नहीं हो सकी. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस मैच में बारिश ने कई बार खलल डाला, जिसके कारण मैच 26-26 ओवर का कर दिया गया.
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए. हालांकि, DLS नियम से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला, जिसे कंगारू टीम ने 21.1 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में गिल ने सिर्फ 10 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद भारतीय कप्तान ने इतिहास रच दिया और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
शुभमन गिल ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले 8.1 ओवर में ही भारत के टॉप-3 बल्लेबाज का रोहित शर्मा (8 रन), विराट कोहली (0 रन) और कप्तान शुभमन गिल (10 रन) पवेलियन लौट गए. गिल को नाथन एलिस ने आउट किया. हालांकि, इस मैच में गिल का बल्ला भले ही नहीं चला हो, लेकिन उन्होंने मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गिल को इस सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है और जैसे ही वो बतौर कप्तान पर्थ के मैदान पर उतरे, उन्होंने एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
शुभमन गिल अब भारत के लिए तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ये रिकॉर्ड 26 साल और 41 दिन की उम्र में बनाया, जबकि धोनी ने ये मुकाम 26 साल और 279 दिन में हासिल किया था. इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 28 साल 43 दिन की उम्र में ये कमाल किया था.
ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मैच
पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान बारिश ने कई बार खेल में खलल डाला, जिससे मुकाबला बार-बार बाधित हुआ. आखिरकार ओवरों में कटौती करते हुए इसे 26-26 ओवर का कर दिया गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए. टीम के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 31 रन जोड़े. लगातार बारिश और ओवर कटने के कारण डकवर्थ-लुईस पद्धति (DLS) के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला.
वहीं, 131 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और दूसरे ही ओवर में ट्रैविस हेड सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद मिचेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट ने दूसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की. शॉर्ट 17 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद जोश फिलिप ने मार्श का साथ निभाया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन की अहम साझेदारी की. फिलिप ने 29 गेंदों में तेज 37 रन बनाए. वहीं, मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली. अंत में मैट रेनशॉ 21 रन बनाकर नाबाद लौटे और ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.