IND vs AUS: पर्थ में हार के साथ शुभमन गिल के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, विराट कोहली भी लिस्ट में शामिल
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम की कमान सौंपी गई है, लेकिन कप्तान के तौर पर उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. अपने पहले ही वनडे मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ गिल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है.

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बना सकी.
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने DLS नियम के तहत से मिले 131 रनों के टारगेट को 21.1 ओवर में आसानी से हासिल कर मैच जीत लिया. इसके साथ ही भारत का इस साल वनडे में विजयी रथ भी रुक गया. वहीं, इस हार के साथ कप्तान शुभमन गिल के नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया, जिसे वो शायद याद नहीं रखना चाहेंगे.
शुभमन गिल के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया. वहीं, वनडे डेब्यू कप्तानी में ही गिल को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ शुभमन गिल अब भारत के दूसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (T20, टेस्ट, वनडे) में कप्तानी करते हुए अपने पहले ही मैच में हार झेलनी पड़ी है.
उनसे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. कोहली भी टेस्ट, वनडे और टी20 में कप्तानी के पहले मैच में हारे थे इतना ही नहीं, गिल को आईपीएल डेब्यू कप्तानी में भी हार मिली थी. यानी इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट, आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट पर भी वो बतौर कप्तान अपने पहले मैच में जीत नहीं दिला पाए.
गिल के करियर में रहेगा ये दाग!
शुभमन गिल ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी 6 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ की थी, लेकिन टीम को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में भी उनकी कप्तानी में भारत को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. अब 19 अक्टूबर को वनडे फॉर्मेट में भी बतौर कप्तान गिल की शुरुआत हार के साथ हुई.
इससे पहले आईपीएल में कप्तानी डेब्यू पर भी उन्हें जीत नहीं मिल पाई थी. अब वो ऐसे पहले भारतीय बन गए हैं जिन्हें हर फॉर्मेट और प्लेटफॉर्म पर कप्तानी की शुरुआत हार से करनी पड़ी है. कोहली के नाम भी तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट और आईपीएल में डेब्यू कप्तानी के दौरान हार का रिकॉर्ड है, लेकिन उन्होंने कभी डोमेस्टिक टीम की कप्तानी नहीं की.
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें, तो पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही जल्दी आउट हो गए. रोहित सिर्फ 8 रन बना सके, जबकि कोहली खाता तक नहीं खोल पाए. कप्तान शुभमन गिल भी सिर्फ 10 रन बनाकर लौटे. लगातार बारिश के चलते मुकाबला 26-26 ओवर का कर दिया गया.
भारत ने 9 विकेट पर 136 रन बनाए थे. हालांकि, डकवर्थ लुईस मेथड के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का टारगेट मिला. मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.