IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से लगातार दूसरी हार पर भड़के शुभमन गिल, इन 3 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा
India vs Australia: एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कंगारू टीम ने 22 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. लगातार दो हार के साथ टीम इंडिया ने यह सीरीज भी गंवा दी है. वहीं, मैच के बाद कप्तान गिल ने इस हार की बड़ी वजह बताई है.
IND vs AUS, Shubman Gill: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार गई है. 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में कंगारू टीम ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46.2 ओवर में ही 8 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
गिल की कप्तानी में भारत को लगातार दो मैचों में हार मिली है. वहीं, एडिलेड के मैदान पर भारतीय टीम को 18 सालों में पहली बार हार का मुंह देखना पड़ा है. मैच के बाद कप्तान गिल ने इस हार की असली वजह बताई है. उन्होंने बिना नाम लिए तीन खिलाड़ियों को इस हार का जिम्मेदार बताया है.
एडिलेड में हार के बाद क्या बोले कप्तान गिल?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी हार और वनडे सीरीज गंवाने के बाद शुभमन गिल ने फील्डरों पर अपना गुस्सा निकाला. मैच के बाद गिल ने कहा, “हमने बोर्ड पर पर्याप्त स्कोर लगाए थे, लेकिन जब आप कुछ कैच छोड़ देते हैं तो उस स्कोर का बचाव करना कभी आसान नहीं होता. पहले मैच में टॉस अहम था, लेकिन इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं हुआ और दोनों टीमों ने 50-50 ओवर खेले. शुरुआत में विकेट थोड़ा ज्यादा अच्छा खेल रहा था, लेकिन 15-20 ओवर के बाद विकेट अच्छी तरह जम गया.”
वहीं, गिल ने रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि, “लंबे ब्रेक के बाद वापसी करना आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. हालांकि, वो एक बड़ी पारी खेलने से चूक गए.”
इन 3 खिलाड़ियों ने छोड़े अहम कैच
इस मुकाबले में भारत के तीन खिलाड़ियों ने अहम कैच छोड़े, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. सबसे पहले चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी ने ट्रेविस हेड का कैच छोड़ दिया. इसके बाद 16वें ओवर में नीतीश की गेंद पर अक्षर पटेल ने मैथ्यू शॉर्ट का कैच छोड़ा. वहीं, 29वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर शॉर्ट की ही कैच छोड़ दिया. बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉर्ट ने ही सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि हेड ने 40 गेंदों पर 28 रन बनाए.