---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: टीम इंडिया में कितनी अहमियत रखते हैं विराट-रोहित, कप्तान शुभमन गिल ने कर दिया साफ

IND vs AUS: रोहित शर्मा की कप्तानी जाने के बाद टीम में उनकी जगह को लेकर कई सवाल खड़े होते रहे हैं. इसी के साथ विराट और रोहित के रिटायरमेंट की खबरें भी तेजी से चर्चाओं में रहती हैं. इसी बीच सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान शुभमन गिल ने दोनों को लेकर कुछ बड़ी बातें कही हैं.

Shubman Gill, Rohit Sharma and Virat Kohli
Shubman Gill, Rohit Sharma and Virat Kohli

IND vs AUS: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज के साथ होने जा रही है. हेड कोच गौतम गंभीर के दौर में टीम इंडिया कई बदलावों से गुजर रही है. शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान बनाया गया है और रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं, ऐसे में उनके रिटायरमेंट को लेकर चर्चाएं तेजी से चलती रहती हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए काफी कुछ किया है और ऐसे में वो टीम के लिए कितनी अहमियत रखते हैं, ये बात कप्तान शुभमन गिल ने खुलकर साफ कर दी है.

शुभमन गिल ने बताई रोहित-विराट की खासियत

वनडे सीरीज के लिए हुए ट्रॉफी फोटोशूट के बाद शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में कई बड़ी बातें कही हैं और टीम इंडिया में उनकी अहमियत को जगजाहिर किया है. उन्होंने कहा, “विराट कोहली भाई और रोहित शर्मा भाई ने टीम इंडिया के लिए 15-20 साल का सफर तय किया है. वो दुनिया में सबसे साफ खिलाड़ियों में गिने जाते हैं और उन्होंने टीम के लिए दुनियाभर में मैच, सीरीज और ट्रॉफी जीती हैं. उनका अनुभव, स्किल और मेंटेलिटी टीम के लिए बहुत जरूरी है और उनकी तरह इन सभी चीजों को कर पाना काफी मुश्किल काम है. मैंने दोनों से ही बहुत कुछ सीखा है.”

रोहित-विराट की आखिरी सीरीज

रोहित शर्मा की कप्तानी जाने के बाद हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या ये सीरीज रोहित-विराट की टीम इंडिया के लिए आखिरी सीरीज होगी. इस सीरीज में इस बात का फैसला काफी हद तक दोनों के प्रदर्शन पर भी टिका हुआ है. ऐसे में अभी ये कहना काफी जल्दबाजी होगी कि ये दोनों की टीम इंडिया के लिए आखिरी सीरीज होगी. साल 2027 में होने वाले विश्व कप को लेकर भी फिटनेस और फॉर्म को आधार बनाते हुए चयन किया जाएगा. गिल के लिए भी ये सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण होगी क्योंकि बतौर कप्तान ये उनकी पहली वनडे सीरीज होगी.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- IND vs AUS: जो विराट-रोहित नहीं कर पाए वो काम करेंगे शुभमन गिल! सचिन तेंदुलकर से साथ एलीट लिस्ट में मिलेगी जगह

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.