IND vs AUS: टी20 सीरीज के दौरान दबाव में रहेंगे उपकप्तान, गिल को रिप्लेस करने के लिए बैठा ये खिलाड़ी!
IND vs AUS: टी20 टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल के ऊपर वनडे सीरीज में फ्लॉप होने के बाद अब टी20 सीरीज में बल्ले से दम दिखाने का दबाव होगा. अगर वो इस सीरीज में प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उनको प्लेइंग 11 में रिप्लेस करने के लिए एक खास खिलाड़ी बेंच पर बैठा हुआ है.
IND vs AUS: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. वनडे में हार के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज में जीत के इरादे से उतरेगी. वनडे टीम में टीम इंडिया के कप्तान रहे शुभमन गिल टी20 सीरीज में उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे. एशिया कप 2025 में उनको टीम में ये अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी. हालांकि, टूर्नामेंट में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश ही नजर आया था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको बल्ले से दम दिखाना होगा क्योंकि बीते कुछ समय में उनके बल्ले से टी20 मैचों में रन निकल नहीं रहे हैं और लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी के साथ टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी ऐसा भी है जो उनको रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह से पिट और तैयार नजर आ रहा है.
Shubman Gill getting ready for T20 Series ❤️ pic.twitter.com/4pBbvagj5U
---Advertisement---— Shubman Gill Fc (@ShubmanGill7fc) October 27, 2025
टी20I मैचों में नहीं चल रहा गिल का बल्ला
टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है. हालांकि, टी20 फॉर्मेट में उनका फॉर्म चिंता का कारण बना हुआ है. एशिया कप में भी वो कुछ खास रन नहीं बना पाए तो टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने एशिया कप 2025 में खेली 7 पारियों में महज 127 रन ही बनाए थे.
इस दौरान वो एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए. आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टी20 खेलते हुए उन्होंने साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनका प्रदर्शन करना बेहद जरूरी होगा नहीं तो उनके ऊपर और भी कड़े सवाल उठेंगे क्योंकि स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी है जो कि उनकी जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
जायसवाल कर सकते हैं गिल को रिप्लेस
टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में लगातार धमाल मचा रहे यशस्वी जायसवाल टी20 टीम में भी अपनी जगह तलाश रहे हैं. टी20 क्रिकेट में भी उनके आंकड़े बेहद ही कमाल के हैं और वो लगातार रन बनाते हुए आ रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले 23 मैचों की 22 पारियों में 723 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 36 से ज्यादा का रहा है और स्ट्राइक रेट 164 का रहा है. अगर गिल इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो प्लेइंग 11 में जायसवाल को मौका दिया जा सकता है. जायसवाल बीते काफी समय पर टी20 टीम में बेंच पर बैठे हुए हैं.