IND vs AUS: ‘चौंकना नहीं अगर रोहित-विराट…’, वापसी पर फेल हुए दोनों दिग्गज, तो सुनील गावस्कर कह दी ये बड़ी बात
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के मैदान पर खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम नजर आए. विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे इंतजार के वापसी कर रहे थे लेकिन बुरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं. इसे लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ी बात कही है.

IND vs AUS: टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के दौरे की शुरुआत बेहद ही खराब रही. कप्तान शुभमन गिल को अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया की जर्सी में वापसी कर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली भी मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पहले वनडे मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. मैच से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर पूरा माहौल बना हुआ था लेकिन उनका फ्लॉप होना कई दर्शकों का दिल तोड़ गया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज सुनील गावस्कर ने दोनों को लेकर बड़ी बात कही है.
Virat wicket clip 😭#ViratKohli𓃵 #INDvsAUS pic.twitter.com/T8Gm7XTMJQ
---Advertisement---— Harsh Gupta (@turkey_sandwick) October 19, 2025
रोहित-कोहली को लेकर गावस्कर का बड़ा बयान
विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्लॉप होने के बाद हर कोई उनको लेकर बातें कर रहा है. इसी बीच दिग्गज सुनील गावस्कर ने दोनों का साथ देते हुए कहा, “इस हार के बाद भी टीम इंडिया बहुत ही मजबूत है. आपको आश्चर्य नहीं होगा अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले मैच में बड़ा स्कोर खड़ा कर दें. जितना ज्यादा वो खेलेंगे. जितना ज्यादा समय वो नेट्स में बिताएंगे उतनी ही जल्दी उनका रिदम वापस लौट आएगा. अगर वो एक बार वापस लौट आए तो इंडिया का स्कोर 300 के पार ही नजर आएगा.”
ऑस्ट्रेलिया की सबसे बाउंसी पिच
ऑस्ट्रेलिया की बाउंसी पिचों को लेकर सुनील गावस्कर कहते हैं, “वो लोग ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा उछाल भरी पिच पर खेल रहे थे. ये निश्चित तौर पर आसान नहीं होने वाला था, खासतौर पर उन खिलाड़ियों के लिए जिन्होंने बीते कुछ महीनों में क्रिकेट नहीं खेला है. जबकि ये पिच शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के लिए भी चुनौतीपूर्ण थी जो कि लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं.”
टीम इंडिया की बल्लेबाजी हुई थी ढेर
पर्थ का मैदान भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा. केएल राहुल को छोड़ दें तो हर बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझता हुआ नजर आया. विराट कोहली मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए. रोहित ने 8 तो गिल ने 10 रनों की पारियां खेलीं. राहुल ने अपना दम दिखाते हुए मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली. अब अगला मुकाबला एडिलेड में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा.