---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: पहले टी20I में ही सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा ‘धमाका’, रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

IND vs AUS: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने एक खास लिस्ट में अपनी जगह बनाई है और ऐसा कमाल करने वाले केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई करते हुए सूर्या ने अपनी फॉर्म हासिल की और गगनचुंबी छक्के जड़े. इसी के साथ उन्होंने इस मैच में बल्ले से धमाल मचाते हुए एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है. भारतीय टीम की तरफ से वो ऐसा करने वाले महज दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा ही भारत की तरफ से ये कमाल कर पाए थे. तो चलिए आपको भी बताते हैं सूर्यकुमार यादव की टी20 इंटरनेशनल में इस खास उपलब्धि के बारे में…

T20I में पूरे किए 150 छक्के

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के पूरे कर लिए हैं. खबर लिखे जाने तक सूर्या इस मैच में 2 छक्के जड़ चुके थे. भारत की तरफ से वो ये खास कारनामा करने वाले महज दूसरे बल्लेबाज हैं. इसी के साथ दुनियाभर में अब तक ये कमाल केवल 4 बल्लेबाज ही कर पाए हैं और चौथे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ही बने हैं. उन्होंने ये माइलस्टोन महज 86 पारियों में अनलॉक किया है. इस लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा का नाम दर्ज हैं और वो टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के पूरे करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.

T20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज

खिलाड़ी का नामपारियां (Innings)कुल छक्के (Sixes)
रोहित शर्मा151205
मार्टिन गप्टिल118173
जोस बटलर132172
सूर्यकुमार यादव86*150*
निकोलस पूरन97149

टीम इंडिया की दमदार गेंदबाजी

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में कमाल की शुरुआत की है. भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा के रूप में एक विकेट जल्दी जरूर गवाया लेकिन इसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए कप्तान सूर्या और उपकप्तान शुभमन गिल की जोड़ी ने जमकर रन लूटे. बारिश से बाधित मुकाबले में टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 9.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 97 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- PAK vs SA: साउथ अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार, इन 5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने डुबोई टीम की किस्मत

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.