IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. इसके बाद अब हर किसी को टी20 सीरीज का इंतजार है. टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला कैनबेरा में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में हाल ही में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज की टाइमिंग अलग होगी. ऐसे में चलिए आपको भी बताते हैं कि मुकाबले किस समय पर शुरू होंगे.
भारतीय समय के अनुसार टी20 सीरीज के मुकाबले दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से शुरू होंगे. ऑस्ट्रेलिया के समय अनुसार सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा. वनडे सीरीज के बाद टी20 में टीम इंडिया के स्क्वाड में कई बड़े बदलाव होंगे. कई युवा खिलाड़ी इस टीम में धमाल मचाते हुए दिखेंगे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…