IND vs AUS: रोहित शर्मा ने इस कारण घटाया अपना वजन, हिटमैन के करीबी ने बताई पीछे की कहानी
IND vs AUS: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले 2 महीने में अपनी फिटनेस पर बहुत ज्यादा कम किया है. जिसके कारण ही उन्होंने बहुत ज्यादा वजन घटाया है और पहले से फिट भी नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले हिटमैन को खास तैयारी करते हुए भी देखा गया है. अचानक अपनी फिटनेस पर काम करने के पीछे की कहानी अब रोहित शर्मा के करीबी ने बताई है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे से कुछ समय पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपना वजन घटाया है. सिर्फ 2 महीने रोहित ने जमकर मेहनत करके शानदार फिटनेस बना लिया है. वो पहले से बहुत ज्यादा फिट भी नजर आ रहे हैं. हाल के समय में रोहित शर्मा की 2 तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. दोनों में ही उनके फिटनेस का फर्क साफ नजर आ रहा है. हिटमैन के करीबी ने अब इस बदलाव के पीछे की कहानी पर्थ वनडे से पहले बताई है.
रोहित शर्मा अपनी ही तस्वीर देख शरमाए!
आईपीएल 2025 के बाद रोहित शर्मा छुट्टी मनाने के लिए अपने परिवार के साथ विदेश गए थे. वहां से जब वो वापस लौट रहे थे, उस समय एयरपोर्ट से उनकी एक तस्वीर वायरल हुई. जिसमें हिटमैन अनफिट नजर आ रहे थे, उनका पेट भी निकला हुआ था. जिसके कारण उनको ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. उसके बाद ही हिटमैन ने अपनी फिटनेस पर बहुत काम किया है. जिसके बारे में बताते हुए रोहित के करीबी और पूर्व भारतीय कोच अभिषेक नायर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘ऐसी काफी चर्चा थी कि रोहित शर्मा ने वजन बढ़ाया और एयरपोर्ट के बाहर की उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी. इसी वजह से ये सब कुछ बदलने और पहले के मुकाबले स्वस्थ, तेज और फिट होने का समय था.’
Abhishek Nayar talking about Rohit Sharma's last 3 month workout on his fitness💪🔥
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 17, 2025
bRO truly worked hard on fitness @ImRo45 🐐
pic.twitter.com/iZoeiMVEal
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ का ‘टेस्ट’ पास करने के लिए तैयार रोहित-विराट, BCCI की वीडियो ने बताया क्या है ‘मास्टरप्लान’
हिटमैन ने हासिल की अपनी सर्वश्रेष्ठ फिटनेस
उस तस्वीर को देखने के बाद रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर के साथ मिलकर बदलाव करने का फैसला किया. जिसके बारे में बताते हुए नायर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने ध्यान दिया कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 12 हफ्ते हैं. इसी वजह से कुछ अलग करने का मन था. हमारे पास समय था और चीजों को स्थिर रखने की नहीं, बल्कि ग्रोथ दिखाने की बारी थी. शरीर, मूवमेंट और जिस तरह से वो खुद को आईने में देखते हैं, उसमें बदलाव करने की जरूरत थी, ताकि वो खुद को बल्ले से भी फिट और तेज महसूस कर सके.’
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए आई बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण सीरीज से हुआ बाहर