ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित-विराट खेलेंगे करियर का आखिरी मैच? अजीत अगरकर के बयान से मची सनसनी
Virat Kohli-Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, रोहित की जगह शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है. वहीं, अजीत अगरकर ने रोहित-विराट के भविष्य को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

Agit Agarkar on Rohit Sharma-Virat Kohli ODI Retirement: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को स्क्वॉड में शामिल किया गया है, लेकिन रोहित से कप्तान छीन ली गई है. रोहित की जगह शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है.
टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके रोहित-विराट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. वहीं, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित-विराट के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. अगरकर ने बताया है कि ये दोनों दिग्गज 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संन्यास लेंगे रोहित-विराट?
38 साल के रोहित शर्मा और 36 साल के विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट से संन्यास ले लिया था. इससे पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. ये दोनों दिग्गज अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं, लेकिन वे कब तक टीम में बने रहेंगे और 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे या नहीं इसपर अभी संशय बना हुआ है.
वहीं, अजित अगरकर का कहना है कि रोहित और विराट फिलहाल 2027 वनडे वर्ल्ड कप बात नहीं करना चाहते हैं. अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं. रोहित और विराट के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. हालांकि, अगरकर के इस बयान के बाद कयास लग रहे हैं कि रोहित-विराट शायद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को लेकर विचार कर रहे हैं.
रोहित शर्मा को कप्तान से क्यों हटाया गया?
अजीत अगरकर ने रोहित को वनडे कप्तानी पद से हटाने कहा कि यह फैसला 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”हमें बहुत ज्यादा वनडे नहीं खेलने हैं और हमें अगले कप्तान को पर्याप्त समय देना होगा. रोहित शर्मा को कप्तानी में बदलाव के बारे में बता दिया गया है. रोहित ने कप्तान बदलने का फैसला कैसे लिया, यह उनके और चयन समिति के बीच का मामला है.”
बता दें कि, रोहित शर्मा दिसंबर 2021 से भारतीय वनडे टीम के कप्तान थे. रोहित की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था. इससे पहले रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को जीत दिलाई थी. वह भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.