IND vs AUS: ‘विराट-रोहित की साझेदारी…’ गौतम गंभीर ने जमकर की तारीफ, मैच फिनिश को लेकर कही बड़ी बात
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कमाल की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर नाबाद वापस लौटे. इस साझेदारी के साथ दोनों ने ही अपने सभी आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा भी जड़ा है. इसको लेकर अब कोच गंभीर ने उनकी जमकर तारीफ की है.
IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की वनडे सीरीज भले ही गवा दी हो लेकिन आखिरी मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन ने हर किसी का दिल जीत लिया. दोनों के लिए ही ये उनके करियर का आखिरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा था और उन्हें हर तरफ से जमकर प्यार मिला. सिडनी के आखिरी मुकाबले में जब टीम इंडिया अपनी साख बचाने के लिए उतरी को दोनों ने मोर्चा संभाला और नाबाद रहते हुए टीम को जीत तक ले गए.
इस मैच में दोनों के बीच 168 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 9 विकेट से मैच अपने नाम किया. अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी दोनों की जमकर तारीफ की है. गंभीर ने क्या कुछ कहा, आइए आपको भी बताते हैं.
An impressive all-round outing, applauded by inspiring words from Head Coach @GautamGambhir 🙌 🗣
— BCCI (@BCCI) October 27, 2025
🎥 A reflection of the 3️⃣rd #AUSvIND ODI, followed by a presentation of the 𝗜𝗺𝗽𝗮𝗰𝘁 𝗣𝗹𝗮𝘆𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗦𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀 medal 🏅 #TeamIndia | @ImRo45…
विराट-रोहित की तारीफ में बोले कोच गंभीर
रोहित शर्मा ने सिडनी वनडे में 125 गेंदों का सामना करते हुए 121 रनों की कमाल पारी खेली तो वहीं विराट ने भी 81 गेंदों में 74 रनों की नाबाद पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों एक बार फिर से रंग में नजर आए. इसको लेकर हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, “विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कमाल की साझेदारी हुई. दोनों ने बहुत ही सफाई से टीम को जीत तक पहुंचाया. खासतौर से रोहित शर्मा का शतक कमाल का था और जिस तरीके से विराट-रोहित ने मुकाबले को खत्म किया वो बेहद ही खास था.”
रिटायरमेंट की खबरों के बीच की फॉर्म में वापसी
इस सीरीज के शुरू होने से पहले पूरे क्रिकेट जगत में इस बात पर ही चर्चा हो रही थी कि क्या ये दोनों दिग्गज साल 2027 में होने वाला विश्व कप में खेल पाएंगे या नहीं. रोहित शर्मा ने तो पहले वनडे में फ्लॉप होने के बाद दमदार वापसी की और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.
दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी पहले 2 मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद तीसरे वनडे में अर्धशतक ठोका. साल 2027 से पहले दोनों के पास कई और मौके भी आएंगे अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाने के लिए. 14 नवंबर से कोलकाता में साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसमें अगर इन दोनों का बल्ला चलता है तो साल 2027 विश्व के लिए दरवाजे खुले रहेंगे.