IND vs AUS: ऐसी किस्मत किसी की ना हो! 23 महीने बाद भी हार का सिलसिला जारी, रोहित के बाद गिल भी नाकाम
IND vs AUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक बार फिर से टॉस हार का सामना करना पड़ा. टीम के कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में एक बार भी टॉस नहीं जीत पाए. इसी के साथ टीम के नाम एक और शर्मनाक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है, जिसका सिलसिला रोहित शर्मा की कप्तानी से जारी है.
IND vs AUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर शुभमन गिल के रूप में नया वनडे कप्तान मिला है. इस दौरे पर हर किसी को टीम इंडिया से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन पहले 2 वनडे मैचों में ऐसा कुछ दिखाई नहीं दिया है. टीम इंडिया की किस्मत इतनी खराब है कि 23 महीनों से एक टॉस जीत का इंतजार है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने आखिरी बार साल 2023 में विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था. इसके बाद से टीम ने 18 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं लेकिन एक बार भी टॉस नहीं जीत पाई.
Chance of this happening: 0.00038% 😬
Change in captain, no change in luck for India at the toss! #AUSvIND pic.twitter.com/3iNHWvTsBn---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 25, 2025
गिल की कप्तानी में लगातार हार रहे टॉस
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की किस्मत टॉस के मामले में खराब ही नजर आ रही है. शुभमन गिल को इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी में मिली तो वहां उन्होंने सभी टेस्ट मैचों में टॉस हारा, इसके बाद भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने अपना पहला टॉस जीता. इसके बाद अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम की कप्तानी मिली तो इसमें भी वो अभी तक टॉस जीत को तरस ही रहे हैं. 3 वनडे मैचों की सीरीज में भी वो सभी टॉस हार गए हैं.
रोहित की कप्तानी में शुरू हुआ सिलसिला
टीम इंडिया के लिए टॉस हार का सिलसिला रोहित शर्मा की कप्तानी में शुरू हुआ था. उन्होंने लगातार 15 वनडे मुकाबलों में टॉस हारा तो वहीं इसके बाद अब शुभमन गिल के साथ भी वही दौर जारी है. वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा शायद ही किसी टीम के साथ हुआ होगा कि लगातार 18 बार टीम को टॉस में हार मिली है. इससे पहले वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम था, टीम ने 11 बार टॉस हारा था.
इज्जत बचाने उतरी टीम इंडिया
टीम इंडिया इस मैच में अपनी साख बचाने के लिए उतरी है. पर्थ और एडिलेड में हार झेलने के बाद टीम टी20 सीरीज से पहले एक जीत हासिल कर मनोबल बढ़ाना चाहेगी. इसी के साथ अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो सीरीज में क्लीन स्वीप से भी बच जाएगी.