---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: Dream 11 के बाद अब ऐसी नजर आ रही टीम इंडिया की वनडे जर्सी, जानिए पहले से कितना हुआ है बदलाव? 

IND vs AUS: केंद्र सरकार के ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास करने के बाद ड्रीम 11 और बीसीसीआई का रिश्ता एशिया कप 2025 से पहले टूट गया. जिसके बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जर्सी के लिए अपोलो टायर्स के रूप में नया स्पांसर भी लाया. जिसके बाद अब पहली बार टीम इंडिया की वनडे जर्सी को लांच कर दिया है. जिसे पहनकर भारतीय खिलाड़ी पर्थ में उतरेंगे.

Team India New Jersey
Team India New Jersey

IND vs AUS: ऑनलाइन गेमिंग बिल को केंद्र सरकार ने जब संसद में पास किया तो उसके बाद से ही ड्रीम 11 की समस्या बढ़ गई. जिसके कारण ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया. एशिया कप 2025 के बाद भारतीय टीम को नया स्पांसर मिला. अपोलो टायर्स अब भारतीय टीम की जर्सी का मुख्य स्पांसर बन गया है. जिसके बाद अब पहली बार टीम इंडिया वनडे मैच खेलने वाली है. बीसीसीआई ने पर्थ वनडे मैच से पहले वनडे की जर्सी को भी लांच कर दिया है.  

टीम इंडिया की अब वनडे जर्सी हुई लांच 

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब पहुंच चुकी है. जहां पर 19 अक्टूबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. जिसके पहले टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लांच हुई है. जिसमें 1 बड़ा बदलाव नजर आ रहा है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी में सिर्फ 1 बदलाव हुआ है. ड्रीम 11 की जगह अब अपोलो टायर्स लिखा हुआ है. इसके अलावा जर्सी पहले जैसी ही नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर नई जर्सी पहने हुए नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल की तस्वीर आई है. दोनों ही खिलाड़ी पहली बार वनडे मैच खेलने की तैयारी में है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ध्रुव जुरेल ने कमाल का प्रदर्शन करके खुद को साबित किया था. जिसके कारण ही वो अब वनडे टीम का भी हिस्सा बन गए हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए आई बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण सीरीज से हुआ बाहर 

---Advertisement---

शुभमन गिल की टीम अब शुरू करेगी वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी 

ऑस्ट्रेलिया दौरे में होने वाले इस 3 वनडे मैचों की सीरीज से ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी शुरू करने वाली है. जिसके लिए ही दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी अपनी जगह दोबारा पक्की करनी पड़ेगी. भारतीय टीम फिलहाल कुछ बड़े बदलाव करती हुई नजर आ रही है. गिल को कप्तानी मिलना उनमें से एक फैसला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के बाद भी टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. ऐसे में इस सीरीज को कई भारतीय खिलाड़ी फिलहाल परीक्षा की तरह ही ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने इस कारण घटाया अपना वजन, हिटमैन के करीबी ने बताई पीछे की कहानी 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.