IND vs AUS: 17 सालों से नहीं मिली हार, एडिलेड में टीम इंडिया के आंकड़े देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस
IND vs AUS: पर्थ वनडे में हार के बाद टीम इंडिया एडिलेड में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी. टीम इंडिया के इस मैदान पर आंकड़ों पर नजर डालें तो बेहद ही शानदार रहे हैं. इन आंकड़ों को देख फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठेंगे. यहां देखें इस मैदान पर टीम इंडिया के वनडे रिकॉर्ड

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पर्थ वनडे में हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी एडिलेड की तैयारियों में जुटे हुए हैं. टीम इंडिया 23 अक्टूबर को होने वाले इस मुकाबले से पहले जमकर पसीना बहा रही है. इस मैदान पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के आंकड़े शानदार हैं तो वहीं भारतीय टीम के लिए भी ये मैदान अच्छा ही रहा है. टीम इंडिया ने एडिलेड में आखिरी वनडे मुकाबला 17 सालों पहले हारा थे और साल 2019 में खेले आखिरी वनडे में शानदार जीत दर्ज की थी. एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया के वनडे आंकड़े देख भारतीय फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठेंगे.
India haven't lost an ODI at Adelaide Oval in the last 17 Years. 🤯🔥 pic.twitter.com/OETwqCxDwn
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 22, 2025
एडिलेड में टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया की तूती बोलती हुई नजर आती है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक 15 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 9 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं 5 में हार का सामना किया है और 1 मैच बिना नतीजा रहा है.
इस मैदान पर टीम इंडिया के आंकड़े बाकी टीमों के खिलाफ तो सही हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मामला थोड़ा अलग ही नजर आता है. दोनों टीमें इस मैदान पर इस फॉर्मेट में 6 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें से भारत ने केवल 2 मौकों पर जीत हासिल की है तो वहीं 4 बार हार का सामना किया है.
सीरीज बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने पर्थ वनडे में हार के बाद 1-0 से पीछे चल रही है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए ये पहली हार रही है. अब वो दूसरे मैच में टीम को जरूर जीत दिलाना चाहेंगे. भारतीय टीम के लिए सीरीज के लिहाज से देखें तो ये मुकाबला करो या मरो का है. अगर टीम इस मैच में हार जाती है तो सीरीज भी गंवा देगी. एडिलेड में टीम सीरीज बराबरी करने के इरादे से उतरेगी. इस मैच में टीम इंडिया प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव के साथ भी उतर सकती है.