IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया वनडे सीरीज हारने के बाद अब टी 20 सीरीज में भी पिछड़ती हुई नजर आ रही है. टीम इंडिया को दूसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही, जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब अगले मुकाबले के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव होते नजर आएंगे. टीम इंडिया अगर अगले मुकाबले से प्लेइंग 11 में 3 बदलाव कर लेती है तो जीत सकती है.
शुभमन गिल पहले टी20 मैच में रंग में नजर आए थे लेकिन दूसरे मैच में वो एक बार फिर से फ्लॉप दिखे. इससे पहले वनडे सीरीज में भी वो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. होबार्ट की पिच तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है ऐसे में कुलदीप यादव का पत्ता भी काटा जा सकता है. इसके अलावा शिवम दुबे को भी बाहर किया जा सकता था.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…