---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: नीतीश OUT, कुलदीप IN, कोहली की भी होगी छुट्टी? तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होंगे बड़े बदलाव!

India vs Australia: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार का सामना पड़ा. इस हार के साथ भारत ने सीरीज भी गंवा दी है. वहीं, अब भारत के पास तीसरे और आखिरी मुकाबले में अपनी लाज बचाने का मौका है. ऐसे में तीसरे वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

India vs Australia
India vs Australia

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया पहले दो मैच हार चुकी है, जिससे सीरीज हाथ से निकल गई है. सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले कंगारू टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास तीसरे और आखिरी मैच में जीत के साथ सीरीज में सुपड़ा साफ होने से बचने का मौका होगा. ऐसे में तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बदलाव होना तय माना जा रहा है. तो चलिए जानते हैं तीसरे वनडे में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और कौन होगा बाहर?

---Advertisement---

टीम इंडिया के प्लेइंग XI में होंगे बड़े बदलाव!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग XI में बदलाव देखने को मिल सकता है. नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम में मौका मिल सकता है. सिडनी की पिच पर आमतौर पर काफी रन बनते हैं, लेकिन यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती है, इसलिए कुलदीप का खेलना भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है. नीतीश रेड्डी पिछले 2 मैचों में गेंदबाजी से और बल्लेबाजी दोनों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं.

क्या विराट कोहली होंगे बाहर?

वहीं, लंबे समय के बाद टीम इंडिया की जर्सी में लौटे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लगातार दो मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. कोहली पहले दो मैचों में बिना रन बनाए आउट हुए थे. ऐसे में चर्चा हो रही है कि क्या कोहली को तीसरे वनडे से बाहर किया जा सकता है. लेकिन कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट अब भी उन पर भरोसा जता सकते हैं और उन्हें तीसरे वनडे में भी खेलने का मौका मिल सकता है.

---Advertisement---

वहीं, हर्षित राणा ने दूसरे मैच में निचले क्रम पर 18 गेंदों में नाबाद 24 रन ठोके थे, इसलिए उनका खेलना लगभग तय है. यानी नीतीश की जगह कुलदीप की एंट्री ही एकमात्र बदलाव होता दिख रहा है. इसके अलावा, भारतीय प्लेइंग XI में अन्य कोई बदलाव की संभावना कम ही नजर आती है.

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: शुभमन गिल के 3 गलत फैसलों से हारी टीम इंडिया? मैदान पर रोहित शर्मा का भी फुटा गुस्सा!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.