IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. गुरुवार को सुबह टीम इंडिया पर्थ पहुंच गई है और तैयारियों में जुट गई है. मैच से पहले भारतीय स्टार भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली नेट्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. हालांकि टीम इंडिया तय समय से 2-3 घंटे की देरी से ऑस्ट्रेलिया पहुंची है.
इस बार शुभमन गिल के हाथों में वनडे टीम की कमान है और रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज टीम के साथ जुड़े हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के ऊपर इस सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा. सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को होगा तो वहीं 23 अक्टूबर को एडिलेड में दूसरा वनडे खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…