---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली की हुई वापसी, शुभमन गिल बने नए कप्तान

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे टीम में वापसी हुई है. वहीं, शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है.

Team India
Team India

Team India Squad for Australia Tour: टीम इंडिया इस महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20I मैचों की सीरीज खेली जानी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे ODI सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे टीम में वापसी हुई है. वहीं, शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है. जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. टी20 टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है.

शुभमन गिल बने भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने वाले गिल अब वनडे फॉर्मेट के भी कप्तान बन गए हैं. रोहित ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और खिताब जिताया था. हालांकि, अब सिलेक्टर्स ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए गिल को कप्तान चुना है.

---Advertisement---

वहीं, श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है. जबकि हार्दिक पांड्या चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेलेंगे. वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है. मोहम्मद सिराज पेस अटैक की कमाल संभालेंगे. उनके अलावा, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में रखा गया है. वहीं, स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

टी20 टीम में हुआ दो बड़े बदलाव

वहीं, 29 अक्टूबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगभग वही टीम जाएगी जो एशिया कप 2025 में खेली थी. हालांकि, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम में दो बदलाव हुए हैं. चोट के कारण हार्दिक पांड्या टीम से बाहर हो गए है और उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, टी20 टीम में वाशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

वनडे सीरीज

19 अक्टूबर – पहला मैच, पर्थ
23 अक्टूबर – दूसरा मैच, एडिलेड
24 अक्टूबर – तीसरा मैच – सिडनी

टी20 सीरीज

29 अक्टूबर – पहला मैच, कैनबेरा
31 अक्टूबर – दूसरा मैच, मेलबर्न
2 नवंबर – तीसरा मैच, होबार्ट
6 नवंबर – चौथा मैच, गोल्ड कोस्ट
8 नवंबर – पांचवां मैच, ब्रिसबेन

ये भी पढ़ें- India vs West Indies 1st Test Highlights: टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो, जिनके सामने ‘चित’ हो गई वेस्टइंडीज टीम

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.